गन्नौर युवा सम्मान समारोह में खट्टर ने लगाई दौड़,VIDEO:216 मेधावियों को स्कूटी, टैबलेट-साइकिल देकर सम्मानित किया; MLA ने बाईपास की मांग रखी

सोनीपत जिले के गन्नौर में आयोजित युवा सम्मान समारोह ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पब्लिक में बैठे हुए विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उत्साह वर्धन किया, और वे दौड़ते हुए मंच तक पहुंचे। वहीं स्कूटी पर बैठकर भी उन्होंने अपने युवा अवस्था के लम्हों को ताजा किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण ऐलान भी किए। गन्नौर में हुआ भव्य युवा सम्मान समारोह देवा सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा बीएसटी ग्राउंड में छठा और सातवां युवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के रूप में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए। इस दौरान 216 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिनमें 21 को स्कूटी, 85 को टैबलेट और 110 को साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार का भी उद्देश्य युवाओं को शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ाना है। समारोह में बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम की अलग-अलग तस्वीर… विधायक देवेंद्र कादियान ने रखी विकास की मांग सोसाइटी के संस्थापक और स्थानीय विधायक देवेंद्र कादियान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने सोसाइटी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री से गन्नौर की अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी को जोड़ने के लिए छोटे बाईपास की मांग रखी, जिस पर मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। बिना पर्ची-खर्ची नौकरी देने का दावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता सुनिश्चित की है। अब बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब छात्रों को नौकरी पाने के लिए घर-परिवार की जमीन या जेवर बेचने की जरूरत नहीं है। गन्नौर क्षेत्र के विकास पर घोषणाएं मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गन्नौर को रैपिड रेल और हाईवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। दिल्ली से करनाल तक रैपिड ट्रेन सोनीपत और गन्नौर होकर गुजरेगी, जिससे विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने बताया कि राई एजुकेशन सिटी में आईआईटी, बड़ी में रेल फैक्ट्री और जल्द ही आईएमटी की स्थापना से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी बनो-स्वदेशी अपनाओ’ अभियान का उल्लेख किया। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी ताकत बन चुका है और वर्ष 2027 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। स्कूटी पाने वाले स्टूडेंट्स इस अवसर पर स्कूटी पाने वाले छात्रों में अदिति, माही, नेहा, दिव्यांशी, अंजली, खुशी, कोमल, हिमांशी, श्रुति, आंचल, लक्की, प्राची, दीपा ,पाहुजा, तनवी, इशिका, काशवी, प्रीति, नेंसी, महिमा, कशिश और प्रिंयका शामिल रही। समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक निखिल मदान, जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, बिजेंद्र मलिक, मेयर राजीव जैन और डीसी सुशील सारवान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lru1S6B