अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखने वालों का एनकाउंटर:​​​​​​​SFJ आतंकी पन्नू के एक साथी की टांग पर लगी गोली; घायल समेत 2 गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखने वाले बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। इस कार्रवाई में एक आरोपी के पैर पर गोली लगी है, जबकि दूसरे को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। पकड़े गए दोनों ही साथ खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथी हैं। फिलहाल घायल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस लंबे समय से आरोपियों तक पहुंचने के लिए ट्रैप बिछा रही थी। सूचना मिली की पन्नू के साथी अमृतसर में कचहरी परिसर के आसपास घूम रहे है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी। लेकिन, आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। जिसमे एक आरोपी के पैर पर गोली लगी। जबकि दूसरे को पकड़ने में कामयाब रही।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a3XG7Qy