DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Health Tips: यौन इच्छा बढ़ाने वाली ‘फीमेल वियाग्रा’ फ्लिबेंसेरिन, उपयोग, खतरे और सावधानियां

आप में से बहुत से लोगों के लिए फ्लिबेंसेरिन शब्द नया हो, लेकिन कई महिलाएं इस शब्द को जानती होंगी। यह एक दवा का नाम है, जोकि खासतौर से महिलाओं के लिए बनाई जाती है। मार्केट में एड्डी फ्लिबेंसेरिन टैबलेट को फीमेल वियाग्रा दवा भी कहा जा सकता है। यह दवा उन महिलाओं के लिए है, जिनके अंदर दवा के माध्यम से बदलाव करके उनमें संभोग की इच्छा को जागृत करने में मदद करती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि फ्लिबनसेरिन का उपयोग कैसे करें और इसके क्या दुष्प्रभाव हैं।

जानिए क्या है फ्लिबेंसेरिन

बता दें कि यह दवा एफडीए अप्रूव्ड पहली और एकमात्र नॉन−हार्मोनल पिल है। जोकि प्रीमेनोपॉजल महिलाओं में एचएसडीडी यानी हाइपोएक्टिव सेक्सुअल डिजायर डिसआर्डर के लक्षणों के इलाज में मददगार है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह मस्तिष्क के कुछ रसायनों को कंट्रोल करके काम करता है, जोकि यौन इच्छाओं को प्रभावित करते हैं। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अगस्त 2015 में इस दवा को मंजूरी दी थी। यह दवा उन महिलाओं के लिए लाभकारी माना जाता है, जिनको अभी तक रजोनिवृत्ति नहीं हुई और फिर भी कम यौन इच्छाओं की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर आपको किसी मेडिकल या फिर मेंटल हेल्थ समस्या, रिश्ते में समस्याएं या फिर किसी दवा के सेवन की वजह से हो रहा है, तब फिर यह दवा आपके लिए नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: बीज से बोया जाएगा आलू, शुगर, यूरिक एसिड और मोटापे पर लगेगी लगाम, शोध में खुलासा

ऐसे करें दवा

एड्डी फ्लिबेंसेरिन दवा की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस दवा का सेवन हरदिन बेडटाइम पर किया जाना चाहिए। वेबसाइट बताती हैं कि कुछ स्टडीज में औसतन 36 वर्षीय महिलाओं में इस दवा का प्रभावकारी असर आठ सप्ताह या उससे कम में नजर आया। हालांकि इसका ध्यान रखें कि यह सेक्सुअल परफार्मेंस को बेहतर नहीं बनाती, बस संभोग करने की इच्छा को जागृत करने में मदद करती है।

हो सकती है यह समस्या

एक्सपर्ट की मानें, तो यह दवा भले ही महिलाओं की यौन इच्छा शक्ति को बढ़ाने में मददगार हो, लेकिन उनको इससे कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह पर और उनके ही निर्देशानुसार करना चाहिए। वहीं ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस दवा के लगातार सेवन से बेहोशी, हमेशा सोते रहना या फिर सोने में परेशानी होना, लो ब्लड प्रेशर, चक्कर आना, थकान, जी मचलाना, मुंह में सूखेपन का अहसास और दिन के समय भी स्लीपनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

एक्सपर्ट की मानें, अगर आप फ्लिबेंसेरिन दवा का सेवन कर रही हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले इसके साथ किसी अन्य दवा, हर्बल दवाओं और ओवर द काउंटर दवा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप पहले ही इस दवा का सेवन कर रही हैं, तो इसके बारे में डॉक्टर से अपनी बात अवश्य करें।
अगर आपको लिवर संबंधी समस्या है, तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
दवा लेने के फौरन पहले या बाद में अल्कोहल का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। प्रयास करें कि आप अल्कोहल का सेवन न करें।


https://ift.tt/iR9luk4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *