हॉस्टल में फंदे से लटका मिला NDA कैडेट का शव, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का ऑर्डर; परिजनों ने लगाए ये आरोप

हॉस्टल में फंदे से लटका मिला NDA कैडेट का शव, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का ऑर्डर; परिजनों ने लगाए ये आरोप

महाराष्ट्र के पुणे में स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एनडीए के प्रथम वर्ष के कैडेट का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया. यह कैडेट यूपी से पुणे प्रारंभिक शिक्षा लेने आया था शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. एनडीए प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.

घटना त्रि-सेवा प्रशिक्षण अकादमी के छात्रावास की है, जहां सहपाठियों ने कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह को फंदे से लटका देखा. इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी गई और कैडेट को खड़कवासला स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, लेकिन प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है.

एडीए कैडेट ने किया सुसाइड

अकादमी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कैडेट को उसके साथी कैडेटों ने सबसे पहले देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. परिजनों और स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है. एनडीए इस दुखद घड़ी में शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है.

परिजनों ने क्या कहा?

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है. वहीं कैडेट के माता-पिता भी खबर मिलने के बाद पुणे पहुंचे और अपने बेटे की मौत को संदिग्ध बताया. मृतक के पिता ने कहा कि बेटे को हमसे ज्यादा बात करने नहीं दिया जा रहा था. वो बहुत प्रेसर में था लेकिन क्या प्रेशर है वो हमें बता नहीं पाया.

मृतक की मां ने कहा कि बेटे को सिर्फ 1 मिनट ही बात करने दिया जाता था.वो ज्यादा अपनी बात हमसे कर नहीं पाता था. पुलिस कह रही कि आत्महत्या की तो कारण क्या था? आत्महत्या का वो तो बताए. फिलहाल पुलिस और एनडीए दोनों इस मामले की जांच कर रही है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bMBd4wa