हरियाणा की जेलों में गैंगस्टर को नहीं मिलेगा VIP ट्रीटमेंट… लगाएंगे झाड़ू, उठाएंगे कचरा
हरियाणा में अब जेल में बंद गैंगस्टर को किसी तरह का कोई VIP ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. इसको गैंगस्टर कल्चर को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है. अब कुख्यात अपराधियों को भी बाकी कैदियों की तरह ही जेल में रहना होगा. अब उन्हें भी जेल में झाड़ू लगाने से लेकर कचरा उठाने और साफ-सफाई करनी होगी. इसके साथ ही रखरखाव के कामों में भी हिस्सा लेना होगा.
कारागार महानिदेशक आलोक कुमार राय ने साफतौर पर कहा कि अब जेल में बंद गैंगस्टर को किसी तरह की कोई खास सुविधा या VIP ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा.
आलोक राय ने कहा कि गैंगस्टरों का ग्लैमरस लुक, महंगे कपड़े और आरामदायक रहन-सहन युवाओं को अपराध की ओर खींच रही है. इसे रोकने के लिए जेल के अंदर उनकी असल जिंदगी को लोगों के सामने लाया जाएगा.
गैंगस्टर कल्चर की असलियत क्या है?
यही नहीं कारागार महानिदेशक आलोक कुमार ने ये बी कहा कि गैंगस्टर की जिंदगी को जनता के सामने लाया जाएगा, जिससे आज के युवा गैंगस्टर कल्चर की असलियत को जान सकें. महानिदेशक ने बताा कि हरियाणा कारागार नियम 2022 के तहत सभी जेल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिए गए हैं गैंगस्टर बाकी कैदियों पर जोर-जबरदस्ती न कर सकें और उनका खौफ पैदा न हो सके.
विशेष निरीक्षण दल का किया गया गठन
अब जेल के बंद सभी कैदियों चाहे उनमें गैंगस्टर ही क्यों न हो. सभी को बाल कटवाना, सेविंग कराना, जेल के ड्रेस पहनना और साथ ही नॉर्मल चप्पलें पहनना जरूरी होगा. हेडक्वार्टर लेवल पर एक मुख्यालय स्तर पर विशेष निरीक्षण दल (Special Inspection Team) का गठन किया जा रहा है, जो जेलों का दौरा कर कैदियों को इन नियमों का पालन कराएगी. महानिदेशक का कहना है कि अब उनका मकसद हरियाणा की जेलों में गैंगस्टर कल्चर को सिरे से खत्म करना है, जिससे के जेल में अनुशासन बना रहा और युवाओं के अंदर गैंगस्टर को लेकर जो आकर्षण है. वह खत्म हो सके.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Etxd3Hy
Leave a Reply