हमास की यह एक गलती और फिर शुरू हो जाएगा युद्ध… इजराइल ने दे दी वॉर्निंग

हमास की यह एक गलती और फिर शुरू हो जाएगा युद्ध… इजराइल ने दे दी वॉर्निंग

हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम हो गया है. इसी बीच कैदियों की रिहाई शुरू हो गई है. इजराइल ने शुक्रवार को गाजा शांति समझौते के तहत रिहा किए जाने वाले 250 फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट जारी कर दी है. जहां एक तरफ युद्धविराम हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास को वॉर्निंग दे दी है. नेतन्याहू ने बता दिया है कि हमास ने अगर हथियार नहीं डाले तो फिर युद्ध शुरू होगा.

युद्धविराम के चलते गाजा से इजराइली सेनाओं का पीछे हटना शुरू हो गया है. साथ ही हजारों गाजावासी युद्ध से तबाह अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं. इसी बीच, नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि अगर हमास ने अपने हथियार नहीं डाले, तो एक बार फिर युद्ध शुरू हो सकता है.

नेतन्याहू ने दी चेतावनी

शुक्रवार को इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि हमास का निरस्त्रीकरण (disarmament) हर हाल में किया जाएगा. उन्होंने कहा, हमास को निशस्त्र किया जाएगा और गाजा को सैन्य रूप से मुक्त किया जाएगा. अगर यह आसानी से हो जाए तो अच्छा है और अगर नहीं तो यह हार्ड वे से किया जाएगा.

शुक्रवार दोपहर से युद्धविराम प्रभावी हो गया और इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने पुष्टि की कि सेनाओं की वापसी शुरू हो चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा पीस डील में हमास का निरस्त्रीकरण और गाजा में असैन्यीकरण शामिल था.

गाजा शांति डील की शर्तें

ट्रंप की 20 प्वाइंट योजना में यह प्रावधान किया गया है कि हमास के हथियार निष्क्रिय (decommissioned) किए जाएं और गाजा को असैन्यीकृत (demilitarized) किया जाए. हालांकि, गुरुवार को हुआ समझौता इस 20-बिंदु प्रस्ताव के सिर्फ शुरुआती हिस्से को कवर करता है, जिसमें बंधकफिलिस्तीनी कैदी अदला-बदली, गाजा से आंशिक इजराइली सेना की वापसी और युद्धविराम शामिल हैं. इसी के बाद अब इसी के चलते इजराइल ने एक बार फिर हमास को वॉर्निंग दे दी है.

हमास ने बंधक और कैदी विनिमय से जुड़े प्रावधानों को तो स्वीकार किया है, लेकिन उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो अपने हथियार छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने वीडियो संबोधन में इस समझौते की तारीफ की. लेकिन उन्होंने इसे मुख्य रूप से बंधक रिहाई का समझौता बताया, न कि युद्ध समाप्ति का.

लौट रहे गाजावासी

एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दो साल से जारी युद्ध के बाद युद्धविराम लागू होने पर विस्थापित फिलिस्तीनी अपने इलाकों में लौटना शुरू कर चुके हैं. राहतकर्मियों ने युद्धविराम लागू होने के बाद मलबे के ढेरों से दर्जनों शव बरामद करने का काम शुरू किया है.

इटली ने कहा है कि यूरोपीय संघ (EU) का मिशन गाजा और मिस्र की सीमा पर रफा बॉर्डर पर 14 अक्टूबर से पैदल यात्री क्रॉसिंग को फिर से खोलेगा.

बंधकों की अदला-बदली

गाजा सिविल डिफेंस के प्रवक्ता मह्मूद बस्साल ने बताया कि युद्धविराम लागू होने के बाद से लगभग 2 लाख फिलिस्तीनी नॉर्थ गाजा लौट चुके हैं. शांति समझौते के तहत, हमास उन 47 बंधकों (जिंदा और मृत दोनों) को सौंपेगा जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान कैद किया गया था.

इसी के साथ, इजराइल सरकार ने 250 फिलिस्तीनी कैदियों की सूची जारी की है, जिन्हें रिहा किया जाएगा. इसके अलावा 7 अक्टूबर 2023 के बाद से हिरासत में लिए गए 1,700 गाजावासियों को भी छोड़ा जाएगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Box5esG