स्वाति का इश्क, मनोज की साजिश और योगेश की हत्या… प्रेमी के लिए नींद की गोली देने वाली लड़की की कहानी

मुरादाबाद के पाकबड़ा इलाके में स्वाति अपने प्रेमी मनोज से छत पर मिलने के लिए परिवार को नींद की गोलियों से बेहोश करती थी. जब परिवार ने शक किया, तो दोनों ने गांव के ही निर्दोष युवक योगेश की हत्या कर उसे फंसाने की खौफनाक योजना बनाई. पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों से पूरी साजिश का खुलासा किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

Read More

Source: आज तक