सोलन रेप केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, हिमाचल BJP अध्यक्ष के भाई रामकुमार बिंदल अरेस्ट
हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल के बड़े भाई रामकुमार बिंदल को सोलन में पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार किया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि युवती को कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस मामले में निष्पक्षता और गहनता से जांच कर रही है.
गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना महिला में एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह काफी समय से बीमारी से ग्रसित है, जिसका उपचार वैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से करवाया लेकिन कोई आराम नहीं मिला. इसके बाद 7 अक्टूबर को सोलन के ओल्ड बस स्टैंड के समीप वैद के पास आई थी.
महिला ने अपनी शिकायत में क्या-क्या कहा?
महिला के मुताबिक, वहां एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसने पूछा कि कहां से आई हो. पता पूछने के बाद उसने जांच के लिए बैठा दिया. फिर उक्त व्यक्ति ने पीड़िता का हाथ पड़कर नसें दबाने शुरू की. इसके बाद वो यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा.
महिला ने कहा, उसने उसे अपनी बीमारी के बारे में पूरी बात बताई. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि उसे वह 100% ठीक कर देगा. इससे संबंधित कोई बुक भी दिखाई गई. इसके बाद वह उनकी जांच करने लगा. जांच करते समय उसने कहा कि प्राइवेट पार्ट भी चेक करना है. इसके लिए उसने मना किया लेकिन आरोपी ने चेक करने के बहाने गलत काम किया.
फिर थाने पहुंची महिला और सुनाई आपबीती
पीड़िता ने उसे धक्का दिया और बाहर आई. इसके बाद उसने थाना सोलन में मामला दर्ज कराया. पीड़िता का बयान कोर्ट में भी दर्ज करवाया गया है. घटनास्थल का निरीक्षण एसएफएसएल जुन्गा की टीम से करवाया गया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य का भी विश्लेषण किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामकुमार बिंदल निवासी सोलन को गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में आगे की जांच जारी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LAXStl8
Leave a Reply