सीट बंटवारे पर इंडिया गठबंधन में तनातनी! पप्पू यादव ने RJD को घेरा, बोले- बड़ा दिल दिखाकर कम सीटों पर लड़े

सीट बंटवारे पर इंडिया गठबंधन में तनातनी! पप्पू यादव ने RJD को घेरा, बोले- बड़ा दिल दिखाकर कम सीटों पर लड़े

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, सभी पार्टियों के अंदर सीटों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. विपक्षी गठबंधन ने सीटों को लेकर गुरुवार को बैठक की है. इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में आरजेडी अगर नेतृत्व की बात करती है तो उन्हें बड़ा दिल दिखाकर 100 से भी कम सीटें लेनी चाहिए.

इसी दौरान पप्पू यादव ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और एनडीए पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर न तो तीन में हैं और न तेरह में. एनडीए को लेकर सांसद ने कहा कि एनडीए में आपस में ही फूट है. वह अपने नेताओं को तवज्जो तक नहीं दे रहे हैं.

RJD दिखाए बड़ा दिल

पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए अगर महागठबंधन का नेतृत्व कर रही है, तो उसे अपना दिल दिखाना चाहिए और 100 से भी कम सीटें लेनी चाहिए. बाकी की सीटें कांग्रेस, माले और वीआईपी में बांट देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है. उनको ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलें. खासकर सीमांचल में कांग्रेस को अधिक सीटें मिलनी चाहिए. सांसद ने कहा कि कांग्रेस के बगैर इंडिया गठबंधन का कोई वजूद ही नहीं है.

एनडीए में पासवान को नहीं मिल रही तवज्जो

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ना तो तीन में है ना तेरह में. उनकी क्या बात करते हैं? वह तो इस इंतजार में है कि दूसरे दल से नेता आएंगे तो वह उनको टिकट देंगे. वहीं, पप्पू यादव ने एनडीए पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए में आपस में ही फूट है. बीजेपी ना तो चिराग पासवान को तवज्जो दे रही है ना ही जदयू को दे रही है.

इतना ही नहीं, चुनाव आयोग ने पप्पू यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने चुनाव आयोग पर प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी को पिछले दरवाजे से सत्ता तक पहुंचाना चाहती है.

बता दें कि बिहार चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही, चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार चुनाव दो चरणों में पूरे होंगे. पहले चरण के चुनाव 6 नवंबर को और दूसरे चरण के चुनाव 11 नवंबर को होंगे. वहीं वोटों की काउंटिंग 14 नवंबर को होगी. बिहार चुनाव में मुख्य रूप से एनडीए और इंडिया गठबंधन आमने-सामने हैं. अब देखना यह होगा कि अगले पांच सालों तक बिहार की सत्ता की कमान किसके हाथों में रहेगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3PAZrFl