सिर्फ राजेश खुल्लर ने की मदद… जानें कौन है ये शख्स जिसकी IPS पूरन ने सुसाइड नोट में की तारीफ
हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने आत्महत्या करने से पहले 8 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था. इसमें उन्होंने अपने साथ हुई प्रताड़ना के बारे में बताया था. इस नोट में आत्महत्या के लिए 15 लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है, जिनमें IAS और IPS शामिल हैं. इस सुसाइड नोट में लिखा गया कि केवल सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने ही उनका साथ दिया है.
वाई पूरन कुमार ने अपने आठ पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा कि वे राजेश खुल्लर से दो बार मिले थे. खुल्लर ने चर्चा किए गए मामलों की फिर से जांच करने के लिए नोट्स लिखवाकर उनकी मदद भी की थी.
राजेश खुल्लर से हुई थी वाई पूरन कुमार की मुलाकात
सुसाइड नोट के अनुसार, पूरन कुमार ने 15 नवंबर, 2024 को मुख्यमंत्री के सीपीएस राजेश खुल्लर से उनके ऑफिस में मुलाकात की थी. इस दौरान उनसे अनुरोध किया था कि मेरे खिलाफ जारी जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचारों को खत्म करने में मदद करें. पूरन सिंह ने अपने नोट में लिखा राजेश खुल्लर ने ही उनकी मदद की है. बाकी सभी अधिकारी उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे. इसके साथ ही गलत कार्रवाई करने को लेकर डरा रहे थे.
वाई पूरन कुमार ने अपने नोट में लिखा कि मैंने 27 दिसंबर 2024 को फिर से राजेश खुल्लर से मुलाकात की थी. इसमें मुझे 26 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक समाचार पत्र के जरिए जानकारी मिली कि मुझे चार्जशीट करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने तुरंत ही अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को एक नोट लिखवाया कि कार्यवाही स्थगित रखी जाए और मेरी तरफ से पेश टिप्पणियों के आधार पर पूरे मामले की दोबारा जांच की जाए. पूरन सिंह ने अपने नोट में लिखा राजेश खुल्लर ने ही उनकी मदद की है.
कौन हैं राजेश खुल्लर?
राजेश खुल्लर 1988 बैच के IAS ऑफिसर हैं. साल 2014 में हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के बाद से वे तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर की गुड बुक में रहे हैं. खुल्लर साल 2023 को रिटायर हो गए थे. उनके रिटायरमेंट के तुरंत बाद ही तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) नियुक्त कर दिया गया. सीएम नायब सैनी के कार्यकाल में भी वे ये जिम्मेदारी निभाते रहे. हरियाणा सीएमओ में यह उनका दूसरा कार्यकाल है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MnJ0fhS
Leave a Reply