'सिर्फ टॉप टैलेंट को बुलाओ, बकवास बंद…', अमेरिकी मंत्री ने बताया H-1B वीजा पर क्या है ट्रंप का स्टैंड

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने राष्ट्रपति ट्रंप के रुख के बारे में कहा कि वह चाहते हैं कि कंपनियां सिर्फ टॉप टैलेंट को नियुक्त करें और बकवास बंद करें. उन्होंने कहा कि 100,000 डॉलर की H-1B वीजा फीस इसी वजह से लगाई गई है ताकि कंपनियां अमेरिकी वर्कर्स को नौकरी पर रखे और तय हो सके विदेशों से सिर्फ टॉप टैलेंट को ही अमेरिका में नौकरी मिले.

Read More

Source: आज तक