Tejashwi Yadav Pen Controversy : राजनीति और संस्कार-संस्कृति के बीच प्राय: संवेदनशील सामंजस्य होता है जो किसी एक छोटी हरकत से भी टूट सकता है. बिहार में तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान कलम को सार्वजनिक रूप से फेंकने की घटना ने न केवल राजनीतिक विमर्श को गरमाया है, बल्कि हमारे समाज में शिक्षा और कलम के प्रति सम्मान की स्थिति पर भी सवाल उठा दिए हैं. यह घटना केवल एक राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि उस मानसिकता का द्योतक है जिसमें हम कलम और उसके मूल्य को भुला चुके हैं. आइए समझें कि क्यों यह छोटी सी घटना बड़ी सोच को चुनौती देती है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/Pv8h3Ug
via IFTTT