साल में 5 हजार की जरूर करें खादी उत्पाद की खरीदारी… गांधी जयंती पर अमित शाह की अपील

साल में 5 हजार की जरूर करें खादी उत्पाद की खरीदारी… गांधी जयंती पर अमित शाह की अपील

देश आज दशहरा के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती भी मना रहा है. गांधी जयंती के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने गांधी जी को नमन किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में खादी महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने खरीदारी भी की.

अमित शाह ने कहा कि मैं भी पूज्य बापू को प्रणाम करता हूं, जिन्होंने भारत की आत्मा को पहचाना था. उन्होंने कहा कि उनके दो बड़े विचार खादी और स्वदेशी थे. आजादी के लिए हम इन दोनों से अलग नहीं कर सकते हैं. अंग्रेजी कपड़ा उस समय विदेश से बनकर आता था. 2003 में जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने खादी को पुनर्जीवित किया था.

महात्मा गांधी ने भारत की आत्मा को पहचाना- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, यह महात्मा गांधी ही थे जिन्होंने भारत की आत्मा को पहचाना. उन्होंने भारत के लोगों को जागरूक कर उन्हें अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा किया. एक तरह से हम स्वतंत्रता आंदोलन को खादी और स्वदेशी से अलग नहीं कर सकते. देश को स्वदेशी और खादी की अवधारणा से परिचित कराकर, महात्मा गांधी ने न केवल स्वतंत्रता आंदोलन को गति दी, बल्कि कई गरीब लोगों के जीवन में रोशनी भी लाई. गृहमंत्री शाह ने लोगों से अपील की है कि वे हर साल कम से कम 5,000 रुपये की कीमत के खादी के कपड़े खरीदें.

पीएम मोदी ने खादी को किया पुनर्जीवित – शाह

अमित शाह ने कहा कि देश में लंबे समय तक खादी और स्वदेशी दोनों को भुला दिया गया था. 2003 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने गुजरात में खादी को पुनर्जीवित करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया. इसके साथ ही 2014 से आज तक खादी सैकड़ों गुना बढ़ गई है. आज कारोबार 1.7 अरब रुपये तक पहुंच गया है. मेरा मानना है कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Jk0m2ah