सनी देओल Vs ऋषभ शेट्टी, दोनों एक्टर बन रहे ‘हनुमान’… कौन है ज्यादा अमीर?
2 अक्टूबर को दो बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. जहां वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का 6 दिनों में ही हाल बेहाल हो गया. तो वहीं ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' दुनियाभर से 400 करोड़ रुपये छाप चुकी हैं. 125 करोड़ में बनी फिल्म की हर तरफ बात की जा रही है. क्योंकि ऋषभ फैन्स की सभी उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. अब जानिए अगली फिल्म कौन सी होगी?
ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो कांतारा के दौरान कोई फिल्म नहीं लेना चाहते थे. पर जिस तरह से उन्हें प्रशांत वर्मा ने फिल्म की कहानी सुनाई, तो वो मना ही नहीं कर पाए है. ऋषभ शेट्टी का फिल्म जय हनुमान से लुक भी सामने आ गया है. जिसे मैत्री मूवी मेकर्स वाले ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अब सनी देओल भी हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं आप भी हनुमान बन रहे हैं प्रशांत वर्मा के यूनिवर्स में, तो किसी तरह का प्रेशर है. जिसपर वो कहते हैं कि, नहीं किसी तरह का प्रेशर कभी नहीं लेते हैं. प्रशांत की कहानी उन्हें काफी पसंद आई है. उनका कहना है कि प्रेशर लिया, तो काम नहीं कर सकते.
दरअसल सनी देओल जल्द नीतेश तिवारी की 'रामायण' में हनुमान बनने वाले हैं. जिसके लिए वो पहले ही शूटिंग निपटा चुके हैं. एक्टर ने खुद भी कंफर्म कर दिया है कि वो जितने नर्वस हैं, उतने ही एक्साइटेड भी हैं. दरअसल एक्टर को इस लुक में देखने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. सनी देओल ने इस रोल के लिए मेकर्स से 40-45 करोड़ रुपये फीस ली है.
सनी देओल के खाते में इस वक्त बड़ी फिल्में हैं. वो फिलहाल 'बॉर्डर 2' का काम कंप्लीट कर चुके हैं. साथ ही आमिर खान की लाहौर 1947 के लिए जुट गए हैं. हो सकता है कि अगले साल ही उनकी यह फिल्म रिलीज कर दी जाए. पर साल 2026 उनके लिए काफी बड़ा होगा. दरअसल दो बड़ी पिक्चर कंफर्म आ रही है.
वहीं एक्टर के हनुमान लुक का इंतजार किया जा रहा है.
सनी देओल सालों से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं. अब साउथ डायरेक्टर के साथ भी हाथ मिला चुके हैं. जिनके साथ जाट में काम किया था. बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये है. वहीं एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. वहीं, वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं.
वहीं, ऋषभ शेट्टी को भी 'कांतारा' से ही खास पहचान मिली है. नॉर्थ इंडिया में ही इस फिल्म ने खूब भौकाल काटा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर के पास 70 से 90 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. हालांकि, उनका कार कलेक्शन गजब का है, जिसमें ऑडी क्यू7, जीप कंपस और महिंद्रा थार जैसी गाड़ियां हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/53MaYV1
Leave a Reply