सत्ता में बैठे लोगों का पक्षपातभरा रवैया… सोनिया गांधी ने IPS अधिकारी पूरन कुमार की IAS पत्नी को लिखी चिट्ठी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी को पत्र लिखा है और कहा है कि उनकी मृत्यु इस बात की याद दिलाती है कि सत्ता में बैठे लोगों का “पूर्वाग्रही और पक्षपातपूर्ण” रवैया वरिष्ठतम अधिकारियों को भी सामाजिक न्याय से वंचित करता है.
पूरन कुमार की पत्नी, नौकरशाह अमनीत पी कुमार को लिखे अपने पत्र में, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने कहा कि वह और देश के लाखों लोग न्याय की राह पर उनके साथ हैं.
2001 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी, 52 वर्षीय कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. उनकी पत्नी, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, हरियाणा सरकार में आयुक्त और सचिव हैं.
सोनिया गांधी ने मौत को बताया बेहद दुखद
सोनिया गांधी ने शुक्रवार को अपने पत्र में कहा, “आपके पति और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, वाई पूरन कुमार के दुखद निधन की खबर स्तब्ध करने वाली और बेहद दुखद है. इस कठिन समय में मैं आपको और आपके पूरे परिवार को अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.”
उन्होंने कहा, “वाई पूरन कुमार का निधन हमें याद दिलाता है कि आज भी सत्ता में बैठे लोगों का पूर्वाग्रही और पक्षपातपूर्ण रवैया वरिष्ठतम अधिकारियों को भी सामाजिक न्याय से वंचित रखता है. मैं और देश के लाखों लोग न्याय की इस राह पर आपके साथ हैं.” उन्होंने कहा, “ईश्वर आपको इस कठिन परिस्थिति में धैर्य, साहस और शक्ति प्रदान करे.”
राज्य सरकार ने SIT किया है गठित
चंडीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को कथित आत्महत्या मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. हालांकि, कुमार के परिवार ने अभी तक पोस्टमार्टम कराने की अनुमति नहीं दी है, और उनकी पत्नी ने प्राथमिकी में “अधूरी जानकारी” पर सवाल उठाया है.
कुमार हाल ही में रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) के महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे. उन्होंने एक कथित सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के नाम हैं और पिछले कुछ वर्षों में उन्हें हुए “मानसिक उत्पीड़न” और अपमान का विवरण दिया है.
अपने आठ पन्नों के ‘अंतिम नोट’ में, कुमार ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया सहित आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम लिए हैं, जिन पर उन्हें कथित तौर पर परेशान करने और बदनाम करने का आरोप है. हरियाणा सरकार ने शनिवार को बिजारनिया का तबादला कर दिया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lrGSy1h
Leave a Reply