संयुक्त राष्ट्र की शक्ति पर घमासान, यूएन महासचिव के प्रवक्ता बोले- गुटेरस बेबस, खुद से बोल भी नहीं सकते

संयुक्त राष्ट्र की शक्ति पर घमासान, यूएन महासचिव के प्रवक्ता बोले- गुटेरस बेबस, खुद से बोल भी नहीं सकते

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने जनरल मीटिंग के बाद बड़ा बयान दिया है. अरब न्यूज से बात करते हुए दुजारिक ने कहा- यूएन के पास कोई ताकत नहीं है. यह एक शक्तिविहीन संगठन है. इसके महासचिव चाहकर भी कोई फैसला नहीं ले सकता है.

दुजारिक के मुताबिक यूएन में जब तक बड़ा बदलाव नहीं होगा और वीटो शक्ति को बैलेंस नहीं किया जाएगा, तब तक दुनिया में शांति नहीं आने वाली है.

उलटे यूएन पर हो जाता है एक्शन- स्टीफन

दुजारिक के मुताबिक यूएन की स्थापना इसलिए की गई थी, ताकि दुनिया में शांति स्थापित की जाए. अंतरराष्ट्रीय अपराध को खत्म किया जाए. युद्ध जैसी स्थिति न बनने दी जाए. आज हालात उलटे हैं. जो देश वार क्राइम करता है, वही यूएन पर एक्शन ले लेता है.

इसका सबसे बड़ा उदाहरण इजराइल है. इजराइल के प्रधानमंत्री पर युद्ध अपराध के आरोप हैं, लेकिन इजराइल ने यूएन महासचिव को ही अपने देश में आने से रोक लगा दिया. इतना ही नहीं, इजराइल अपने सहयोगियों के जरिए यूएन फंड की कटौती में लगा है.

चाहकर भी ये 2 काम नहीं कर पा रहे गुटेरस

इंटरव्यू के दौरान दुजारिक ने बताया कि गुटेरस की 2 प्राथमिकता है. एक तो जिन जगहों पर युद्ध चल रहा है, उसे कूटनीतिक दबाव के जरिए खत्म कराया जा सके. इस काम में अब तक गुटेरस को सफलता नहीं मिल पाई है.

दूसरा संयुक्त राष्ट्र संघ में अमूलचूल परिवर्तन किया जा सके. गुटेरस पहले भी भारत, ब्राजील और अफ्रीका के किसी एक देश को यूएन के स्थाई मेंबर बनाने की वकालत कर चुके हैं.

दुजारिक के मुताबिक कोई भी सुपरवार इसे होने नहीं देना चाहते हैं. अगर इसमें बदलाव नहीं किया गया तो आने वाले वक्त में इस संस्था पर कोई भरोसा नहीं करेगा. इसकी कोई बात नहीं सुनेगा. यह संगठन उद्देश्य विहीन हो जाएगा.

ट्रंप ने भरी मीटिंग में की थी यूएन की खिंचाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भरी मीटिंग में यूएन की खिंचाई की थी. ट्रंप का कहना था कि यूएन जंग रोकने की बजाय सिर्फ लेटर जारी कर देता है. लेटर से कोई जंग नहीं रुकता है. उसके लिए प्रयास करने पड़ते हैं.

ट्रंप ने आगे कहा- जो काम संयुक्त राष्ट्र संघ को करना था, उसे मुझे करना पड़ रहा है. यूएन अपना एक काम ठीक से नहीं करता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/acVd0LU