वो फिल्मी भाई, जो 28 साल छोटी ‘बहन’ के प्यार में हुआ दीवाना! पार्टी में इस हीरो की बाहों में देख टूटा था दिल
Indian Actor: “एकतरफा प्यार की ताकत कुछ और ही होती है”… यह डायलॉग है रणबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल का’. जिसे खूब पसंद किया गया. पर ऐसा ही दिल का हाल 100 फिल्में करने वाले सुपरस्टार का था. जो बड़ी हिम्मत के साथ दिल की बात कहने एक एक्ट्रेस के पास पहुंचे. पर जब उसे दूसरे हीरो की बाहों में देखा, तो टूट कर वापस आना पड़ा. जिस एक्टर-एक्ट्रेस की यहां बात की जा रही है, वो एक फिल्म में भाई-बहन का रोल निभा चुके हैं. उस सुपरस्टार की बायोग्राफी में एक्ट्रेस और उससे हुए प्यार का जिक्र किया गया था. लेकिन कभी वो एक्ट्रेस को प्रपोज नहीं कर पाए.
साल 1970, जब जीनत अमान ने इंडो-फिलिपीनो फिल्म ‘द एविल विदइन’ से करियर शुरू किया. उसके अगले ही साल ‘हलचल’ और ‘हंगामा’ भी आई. पर एक्ट्रेस को असली पहचान हासिल हुई ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से. यह फिल्म देव आनंद की थी, जिसमें उन्होंने ही जीनत अमान को लिया था. इसी पिक्चर से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के कई एक्टर्स को अपना दीवाना बना लिया. जिसमें देव आनंद भी एक थे. हालांकि, इसी पिक्चर में उन्होंने जीनत अमान के भाई का किरदार निभाया था. पर बाद में ऑनस्क्रीन बहन से ही प्यार कर बैठे.
कैसे टूटा था देव आनंद का दिल?
देव आनंद ने अपनी बायोग्राफी रोमांसिंग विथ लाइफ में जीनत अमान से प्यार की बात लिखी है. दोनों की फिल्म के बाद जब न्यूज पेपर्स में दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी, जो एक्टर को अच्छा लगता था. देव आनंद ने लिखा था कि- ”जीनत से प्यार करने लगा था, जिस बारे में एक दिन अचानक पता लगा. इस बात को उन्हें बताना चाहता था.” इस खास मौके के लिए उन्होंने ताज होटल चुना. दरअसल वो पहले भी उस जगह खाना खा चुके थे. पर मेट्रो सिनेमा में इश्क इश्क इश्क के प्रीमियर के बाद देव आनंद का दिल टूट गया.
देव आनंद की बायोग्राफी में लिखा था कि- राज कपूर ने सभी लोगों के सामने बाहें फैलाई और जीनत अमान को चूमा. साथ ही उन्हें बधाई दी. देव आनंद ने उस वक्त की अफवाह को याद किया. कहा जाता था कि सत्यम शिवम सुंदरम में एक्ट्रेस के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट के लिए राजकपूर के स्टूडियो भी गई थीं. हालांकि, उन्हें महसूस होने लगा कि जिस तरह जीनत अमान ने राज कपूर को गले लगाया, वो कुछ बढ़कर था. साथ ही लिखा कि- जीनत अब मेरे लिए पहले वाली जीनत नहीं रही थी, मेरा दिल टूट गया…” आखिर में खुद लिखा- उस मुलाकात का कोई मतलब ही नहीं रहा था, मैं चुपके से वहां से निकल गया.”
जीनत अमान ने दावों को किया खारिज
हालांकि, एक्ट्रेस ने राज कपूर के साथ किसी भी तरह के रिश्ते को खारिज कर दिया था. कुछ साल पहले जीनत अमान ने कहा कि- देव साहब का सम्मान करती हूं, उनका अपना एक नजरिया था जो बिल्कुल अलग था. मैंने उनके साथ कई फिल्में की, वो मुझे अपना शिष्य मानते थे. मैं राज कपूर के साथ काम कर रही थीं, जहां शूटिंग थी. तो वो वहीं आने वाले थे. उस दौरान देव साहब भी वहीं मौजूद थे. तो एक्ट्रेस ने जाकर राज कपूर से मुलाकात की. मुझे अंदाजा नहीं था कि वो मुझसे प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dkv4FmK
Leave a Reply