लेह हिंसा के बाद लद्दाख के उपराज्यपाल से मिले नॉर्दन कमान के हेड, हालात पर हुई चर्चा

लेह हिंसा के बाद लद्दाख के उपराज्यपाल से मिले नॉर्दन कमान के हेड, हालात पर हुई चर्चा

लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने, राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बीते 24 सितंबर को लेह में भीषण हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. हिंसा के चलते हालात बेहद खराब हो गए थे. इस बीच शनिवार (27 सितंबर) को भारतीय सेना की उत्तरी कमान के जनरल (GOC-in-C) प्रतीक शर्मा ने लद्दाख के उपराज्यपा से मुलाकात की.

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात कर लेह की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान समग्र सुरक्षा परिदृश्य, क्षेत्र में उभरती चुनौतियों और शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए नागरिक प्रशासन और सशस्त्र बलों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बातचीत की गई. बैठक में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयारी और तालमेल के महत्व पर बल दिया गया.

राज्यपाल ने की सेना की भूमिका की सराहना

इस दौरान उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने सीमाओं की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सेना की भूमिका की सराहना की. वहीं जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ प्रतीक शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा और अखंडता के लिए सेना की प्रतिबद्धता पर जोर दिया.

 Northern Command Chief Goc Meet Lg Ladakh (1)

बैठक में ये लोग भी थे मौजूद

लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने 1 मई को उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) का पदभार ग्रहण किया था. इस बैठक में उत्तरी सेना कमांडर जनरल प्रतीक शर्मा के अलावा, जीओसी 14 कोर, मेजर जनरल दलबीर सिंह (एमजीजीएस उत्तरी कमान) और कर्नल विकास वशिष्ठ (उत्तरी सेना कमांडर के उप सैन्य सलाहकार) भी शामिल थे.

हिंसा में 4 लोगों की मौत

लेह में 24 सितंबर प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 22 पुलिस वालों के साथ 59 लोग जख्मी हो गए थे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने बीजेपी ऑफिस में आग लगा दी थी. साथ ही पुलिस पर पत्थरबाजी की और CRPF की गाड़ी में आग लगा दी थी. हालात बेहद खराब हो गए थे. सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया साथ ही फायरिंग की. कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए लेह शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा.

पुलिस ने सोनम वांगचुक को किया गिरफ्तार

लद्दाख हिंसा मामले में सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को पुलिस ने बीते शुक्रवार (26 सितंबर) को लेह से गिरफ्तार कर राजस्थान के जोधपुर शिफ्ट कर दिया है. वांगचुक पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोनम वांगचुक पर लद्दाख में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को उकसाने का आरोप लगाया है. लेह पुलिस के मुताबिक 24 सितंबर को प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने सोनम वांगचुक के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की थीं, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. इस बीच एहतियात के तौर पर लेह में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BpEcDMO