लिफ्ट में फंस गई मजदूर की गर्दन, चंद सेकंड में कटकर गिरा सिर… डेड बॉडी देख परिजनों की निकली चीख
दो दिन पहले कानपुर देहात की एक फैक्ट्री की लिफ्ट में फंसकर मजदूर की मौत का मामला सामने आया था. अब कानपुर नगर में भी ऐसा ही हादसा सामने आया है जिसमें मजदूर की मौत हो गई. कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में अंडर गारमेंट फैक्ट्री में कार्यरत 19 वर्षीय मजदूर की लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौत हो गई. हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारियों ने तत्काल फैक्ट्री मालिक और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घटना हंसपुरम आवास विकास योजना-दो स्थित आनंद अग्रवाल की अंडर गारमेंट्स फैक्ट्री में हुई. किदवई नगर ब्लॉक निवासी आनंद की इस फैक्ट्री में बाबूपुरवा के बगाही भट्टा निवासी पवन पासवान (19) पिछले दो वर्षों से काम कर रहा था. पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 6 बजे पवन कपड़ों की गांठों को लिफ्ट के जरिए ऊपरी मंजिल पर ले जा रहा था. इसी दौरान लिफ्ट का दरवाजा अचानक तेजी से बंद हो गया, जिसके बीच पवन की गर्दन फंस गई. लिफ्ट के ऊपर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह सब चंद सेकंड के अंदर हुआ.
हादसे की सूचना पर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. शव को निकालने के लिए करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फायर ब्रिगेड ने शव को बाहर निकाला. फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मृतक के परिजनों के अनुसार, फैक्ट्री मालिक ने पवन के सहकर्मी के जरिए उसकी चाची सुमन को सूचना दी कि पवन को चोट लगी है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. जब परिजन फैक्ट्री पहुंचे, तो उन्हें पवन की मौत की खबर मिली. लाश देख उनकी चीख निकल गई. क्योंकि सिर कटकर शरीर से अलग हो चुका था. मां रानी, बहन स्वाती और अन्य परिजन बिलख पड़े. गुस्साए परिजनों ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.
फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की जा रही
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में लिफ्ट की खराबी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की जा रही है. लगातार हो रहे इस तरह के हादसे ने औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nIYye0g
Leave a Reply