'रोहित शर्मा मेरे मेंटर, कोहली कॉमेडियन…', यशस्वी जायसवाल ने खोले दिग्गजों के कई राज
यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने के अनुभव साझा किए. उन्होंने रोहित को अपना मेंटर बताया, जिनसे उन्होंने मानसिक और खेल के लिहाज से बहुत कुछ सीखा. वहीं, उन्होंने कोहली को मज़ाकिया और शार्प बताया, जो हमेशा टीम को हंसाते रहते हैं.
Source: आज तक
Leave a Reply