रूस-यूक्रेन जंग: NATO को पुतिन की सीधी चुनौती, यूरोप में हड़कंप
यूक्रेन से जंग के बीच रूस पर लगातार ड्रोन हमले हो रहे हैं, जिससे ट्रेनों में विस्फोट और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मॉस्को पर ड्रोन हमलों के साथ-साथ स्कैंडिनेवियाई देशों के कोपेनहेगन और ओस्लो हवाई अड्डों पर ड्रोन घुसपैठ के कारण दर्जनों उड़ानें रद्द और डायवर्ट करनी पड़ी हैं. इस ड्रोन अराजकता से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी है और कई घंटों तक हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस बीच, रूस के राष्ट्रपति ने NATO देशों को सीधी चेतावनी दी है कि “अगर नैटो देशों ने किसी भी बहाने रूस को चुनौती दी तो इसका अंजाम उन देशों के लिए बुरा होगा.”
Source: आज तक
Leave a Reply