रियल एस्टेट का यह शेयर कराएगा बंपर कमाई! ब्रोकरेज ने कहा- 67% चढ़ेगा भाव

रियल एस्टेट का यह शेयर कराएगा बंपर कमाई! ब्रोकरेज ने कहा- 67% चढ़ेगा भाव

भारतीय शेयर बाजार में रियल एस्टेट सेक्टर एक बार फिर निवेशकों की नजरों में चमक रहा है. इस सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी के शेयर को लेकर देश की जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म ने ऐसी भविष्यवाणी की है, जो निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. हम बात कर रहे हैं रियल एस्टेट की प्रमुख कंपनी सोभा लिमिटेड की, जिसके शेयर में मौजूदा भाव से 67 फीसदी तक की तूफानी तेजी आने की उम्मीद जताई गई है. बुधवार, 8 अक्टूबर को 2 बजे तक यह शेयर 1463.70 रुपये के स्तर पर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

तिमाही नतीजों ने जगाई उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सोभा लिमिटेड के दूसरी तिमाही के प्रदर्शन से खासा प्रभावित है. फर्म की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में बिक्री के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि बिना किसी बड़े नए प्रोजेक्ट को लॉन्च किए ही कंपनी ने इस तिमाही में लगभग 1,939 करोड़ रुपये की जबरदस्त बिक्री दर्ज की है. अगर हम पहली छमाही के कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो यह करीब 3,980 करोड़ रुपये बैठता है.

यह दमदार बिक्री के आंकड़े इस बात का संकेत दे रहे हैं कि कंपनी पूरे वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 में कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल 70% की भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जो इसे 10,000 करोड़ रुपये के पार ले जाएगी.

ब्रोकरेज क्यों है इस शेयर को लेकर बुलिश?

अब सवाल यह उठता है कि आखिर ब्रोकरेज फर्म सोभा लिमिटेड पर इतना बड़ा भरोसा क्यों जता रही है? इसके पीछे दो ठोस वजहें बताई गई हैं. पहली और सबसे अहम वजह है कंपनी की भविष्य की योजनाएं. सोभा लिमिटेड जल्द ही देश के सबसे तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट बाजारों, जैसे बेंगलुरु, एनसीआर (दिल्ली-एनसीआर) और पुणे में कई नए और बड़े प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है.

दूसरी बड़ी वजह कंपनी की अपनी साख और क्षमता है. सोभा लिमिटेड की ब्रांड पहचान बाजार में काफी मजबूत है, जिससे उसे ग्राहकों का भरोसा हासिल है. इसके साथ ही, कंपनी की अपनी परियोजनाओं के लिए सही कीमत तय करने की क्षमता और प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड उसे दूसरों से अलग खड़ा करता है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी माना गया है कि थोड़े समय के लिए कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन पर कुछ दबाव देखने को मिल सकता है, लेकिन प्रोजेक्ट्स के काम में तेजी, अपनी खुद की जमीन का इस्तेमाल और कीमतों पर मजबूत पकड़ के चलते लंबी अवधि में सोभा की मुनाफा कमाने की क्षमता और बेहतर होने की पूरी उम्मीद है.

मिल सकता है 67 फीसदी का मुनाफा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज सोभा लिमिटेड के शेयर को लेकर पूरी तरह से ‘बुलिश’ है. ब्रोकरेज ने इस शेयर में निवेश की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 2,459 रुपये तय किया है. अगर मौजूदा 1,469 रुपये के भाव से तुलना करें तो यह लगभग 67 फीसदी का सीधा मुनाफा दिखाता है. हालांकि, किसी भी निवेश से पहले शेयर के पिछले प्रदर्शन पर भी एक नजर डालना जरूरी है. पिछले छह महीनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 27 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है. लेकिन, अगर सालभर का आंकड़ा देखें तो यह 16 फीसदी नीचे आया है. वहीं, साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह शेयर करीब सात फीसदी टूट चुका है.

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. TV9 भारतवर्ष अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Fi9IgaD