रावण से सीख लेकर भी कर सकते हैं पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ध्यान रखें ये 5 बातें

रावण से सीख लेकर भी कर सकते हैं पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ध्यान रखें ये 5 बातें

दशहरा का त्योहार देशभर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन रावण का दशन कर अच्छाई पर बुराई की जीत का जश्न मनाया जाता है. रावण को बहुत ही बुरा माना जाता है. लेकिन कहते हैं हर किसी के 2 रूप होते हैं. ऐसे ही रावण के भी दो पहलु थे. रावण अहंकारी तो था ही लेकिन काफी ज्ञानी भी था. रावण में ऐसे-ऐसे गुण थें, जिसे अगर आप अपने अंदर अपना लें तो एक बेहतर इंसान बन सकते हैं.

रावण को चारों वेदों को ज्ञान था. उसे विद्यायों की भी काफी जानकारी थी. इतना ही नहीं रावण ने आयुर्वेद, तंत्र और ज्योतिष में भी अपना योगदान दिया था और कई ग्रंथ भी लिखे थे. रावण भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त था और उनकी भक्ति में लीन रहता था. हालांकि, रावण ने माता सीता का अपहरण करके अपने सभी गुणों का नास कर लिया था. लेकिन अगर आप अपनी पर्सनालिटी में एक बदलाव चाहते हैं तो रावण की कुछ बातों पर अपना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Happy Maha Navami Wishes in Hindi: सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैः असुरैरमरैरपिमहानवमी के पावन पर्व के भक्ति भरे शुभकामना संदेश

ज्ञानी था रावण

रावण को वेदों से लेकर शास्त्रो का ज्ञान था और वो अपने ज्ञान को बढ़ाता रहता है. रावण की ये बात हमे सीखाती हैं कि ज्ञान से बड़ी कोई चीज नहीं होती है और हमे हर समय ज्ञान लेते रहना चाहिए. आपको जितनी चीजों की नॉलेज होगी आप उतने आगे बढ़ेंगे.

Ravana

मेहनत करते रहें

रावण एक तपस्व्यी था, जिसे कठोर मेहतन के बाद अलौकिक शक्ति और विद्या का ज्ञान मिला था. रावण की ये बात हमे सिखाती है कि अगर आप मेहनत करते हैं तो आप हर वो चीज पा सकते हैं , जिसकी चाहत रखते हैं. मेहनत और अनुशासन सफलता की बहुत बड़ी कुंजी है, जो आपको आगे ले जाने में मदद करती है.

खुद पर विश्वास जरूरी

भले ही रावण अहंकारी हो, लेकिन उसे खुद पर बहुत विश्वास था. ये हमे सिखाता है कि खुद पर हमेशा विश्वास करना चाहिए और अपनी किसी भी कमजोरी कम कम नहीं आंकना चाहिए. इससे आप कॉन्फिडेंट बनेगें और कहीं भी कमजोर नहीं पड़ेंगे.

बल, बुद्धि और साहस का मिश्रण

रावण में लीडरशिप क्वालिटी थी, जिसकी वजह से उसने पूरी लंका बनाई थी. इसके लिए सबसे जरूरी है बल, बुद्धि और साहस. ये तीनों चीजें रावण में थी. आप भी अगर खुद को लीडर बनना चाहते हैं तो खुद के अंदर इन तीनों मिश्रण जरूर एड करें. ये आपको एक बेहतर लीडर बनने में काम आएगा.

अहंकार न करें

रावण को उसके अहंकार ने ही डुबोया. ऐसे में ये बात हमे सिखाती है कि अहंकार से आप कभी सफल नहीं हो सकते. इसलिए अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो किसी भी चीज का अहंकार न करें और किसी को नीचा न दिखाएं.

ये भी पढ़ें: Happy Maha Navami Wishes 2025: मां दुर्गा की महिमा अपरंपार है अपनों को भेजें महानवमी के शुभकामना संदेश

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/olXsZf0