राम बारात देखने गई किशोरी का शव झाड़ियों में मिला, पुलिस के डॉगी ने खोजा कातिल, भाई ने लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल कस्बे में राम बारात देखने गई एक 11वीं कक्षा की छात्रा का शव झाड़ियों में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई ने अपने सगे मामा पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने मामा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.
करहल कस्बे के केहरी गांव निवासी कौशिकी शनिवार को राम बारात देखने करहल कस्बे में अपने मामा के घर गई थी. देर शाम मामा मोहन पाल ने छात्रा के भाई प्रशांत को फोन कर बताया कि वह कुछ जेवर और नकदी लेकर गायब हो गई है. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. रविवार सुबह उसका शव रेलवे अंडरपास के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. उसके गले पर नीले निशान थे, जिससे गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
भाई ने मामा पर लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. छात्रा के भाई ने अपने मामा मोहन पाल पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल के पास से कुछ सबूत भी मिले हैं जो मामा की तरफ हत्या का इशारा कर रहे हैं. पुलिस का एक खोजी डॉगी घटनास्थल से सूंघता हुआ सीधे आरोपी के घर पहुंच गया, जिससे उसकी भूमिका का पता चला. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा है.
बाइक पर मामा के साथ दिखी किशोरी
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक फुटेज में किशोरी अपने मामा के साथ बाइक पर सिरसागंज रोड पर जाती दिखाई दी. कुछ देर बाद जब आरोपी मामा वापस लौटा तो वह अकेला था. पुलिस को अब तक मिले सबूत मामा की तरफ हत्या का इशारा कर रहे हैं. अपनी ही भांजी की हत्या करने का मकसद अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही इस राज से पर्दा उठ सकेगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HSYxAIW
Leave a Reply