ये हैं दुनिया के 5 बड़े देश जहां बनती हैं सबसे ज्यादा गाड़ियां, इतने नंबर पर है भारत

ये हैं दुनिया के 5 बड़े देश जहां बनती हैं सबसे ज्यादा गाड़ियां, इतने नंबर पर है भारत

Top 5 Automobile Manufacturing Countries in the World: दुनियाभर में गाड़ियों का क्रेज देखने को मिलता है. ऑटोमोबाइल मार्केट में अब एक से बढ़कर एक कारें और अन्य वाहन लॉन्च हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में साल 2023 में 91.5 मिलियन (9.15 करोड़) से ज्यादा गाड़ियां बनीं. इसमें 25.3 मिलियन कमर्शियल वाहन और 66.3 मिलियन पैसेंजर कारें शामिल थीं. चलिए जानते हैं कि दुनियाभर में कौन-से वो 5 देश हैं जो सबसे ज्यादा गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं.

1. चीन: दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल हब

2023 में चीन ने करीब 30.2 मिलियन वाहनों का प्रोडक्शन किया. इसमें पैसेंजर और कमर्शियल दोनों तरह के वाहन शामिल हैं. 2022 के डेटा के अनुसार, चीन ने 2022 में लगभग 23.8 मिलियन वाहनों का प्रोडक्शन किया, जिसमें 3.2 मिलियन कमर्शियल वाहन शामिल हैं. चीन के Big Four यानी SAIC मोटर, डोंगफेंग, FAW, और चांगआन यहां के सबसे बड़े घरेलू ऑटोमेकर हैं. ग्लोबल स्तर पर चीन लगभग एक चौथाई उत्पादन का जिम्मा अकेले निभा रहा है.

2. अमेरिका: दूसरा सबसे बड़ा निर्माता

संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2023 में लगभग 10.6 मिलियन वाहन बनाए. इसमें करीब 1.8 मिलियन पैसेंजर कारें और 8.3 मिलियन कमर्शियल वाहन शामिल हैं. अमेरिका की ऑटो इंडस्ट्री में Big Three यानी जनरल मोटर्स, फोर्ड मोटर कंपनी और फिएट क्रिसलर की पकड़ सबसे मजबूत है.

3. जापान: महामारी के बाद वापसी

जापान ने 2023 में करीब 9 मिलियन वाहनों का प्रोडक्शन किया. कोविड-19 महामारी के दौरान जापान का प्रोडक्शन काफी घट गया था, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है. हालांकि यह आंकड़ा 2019 के 9.7 मिलियन वाहनों से अभी भी कम है, फिर भी जापान ग्लोबल टॉप-3 में बना हुआ है.

4. भारत: तेजी से बढ़ती ऑटो इंडस्ट्री

भारत ने 2023 में 5.9 मिलियन वाहन बनाए. इसमें Maruti Suzuki, Tata Motors और Mahindra & Mahindra जैसे बड़े नाम शामिल हैं. यह सालाना 7% की ग्रोथ दर्शाता है. भारत अब अपनी कारें मैक्सिको, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को एक्सपोर्ट भी कर रहा है, जिससे इसका वैश्विक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है.

5. दक्षिण कोरिया: टॉप 5 में वापसी

Hyundai और Kia जैसे ब्रांड्स के लिए मशहूर दक्षिण कोरिया ने 2023 में 4.2 मिलियन वाहनों का प्रोडक्शन किया. कुछ समय के लिए यह मैक्सिको से पीछे चला गया था, लेकिन अब उसने अपनी जगह वापस हासिल कर ली. मैक्सिको ने 2023 में 4 मिलियन वाहन बनाए जबकि दक्षिण कोरिया का आंकड़ा इससे आगे निकल गया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qNbh4oz