युद्ध खत्म हो गया है… राष्ट्रपति ट्रंप पहुंचेंगे इजराइल, मिस्र में करेंगे गाजा पीस डील की अध्यक्षता

युद्ध खत्म हो गया है… राष्ट्रपति ट्रंप पहुंचेंगे इजराइल, मिस्र में करेंगे गाजा पीस डील की अध्यक्षता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट के दौरे पर रहवाना हुए हैं. दौरे पर रवाना होने से पहले ट्रंप ने ऐलान किया कि गाजा में युद्ध खत्म हो गया है. मिस्र में आज गाजा शांति डील के लिए अहम बैठक होने वाली है. ट्रंप इसमें शामिल होंगे.

ट्रंप सबसे पहले इजराइल पहुंचेंगे, जहां वो देश की संसद (क्नेस्सेत) को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो मिस्र जाएंगे, जहां मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ गाजा शांति सम्मेलन (Gaza Peace Summit) की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस शांति सम्मेलन में कई विश्व नेता शामिल होंगे ताकि गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए ट्रंप की शांति योजना का समर्थन किया जा सके.

“युद्धविराम कायम रहेगा”

एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, युद्ध खत्म हो गया है. उन्होंने अपनी यात्रा को खास बताया. हर कोई इस पल को लेकर बहुत उत्साहित है. यह एक बहुत ही खास अवसर है. राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि युद्धविराम कायम रहेगा. तो उन्होंने इस पर कहा, मुझे लगता है युद्धविराम कायम रहेगा लोग अब थक चुके हैं.

ट्रंप ने आगे कहा, हर कोई खुश है — चाहे वह यहूदी हो, मुस्लिम हो या अरब देश. हम इजराइल के बाद मिस्र जा रहे हैं और वहां बहुत ताकतवर, बड़े और अमीर देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. वो सभी इस शांति समझौते के साथ हैं.

यह ऐलान ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका की मध्यस्थता में इजराइल और हमास के बीच हुआ युद्धविराम लगातार तीसरे दिन रविवार को भी कायम रहा. इस युद्धविराम में अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की ने संयुक्त रूप से मध्यस्थ की भूमिका निभाई है. इस कदम से उस युद्ध को खत्म करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं जो 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजराइल पर हमले से शुरू हुआ था.

उनके पास सभी 20 बंधक हैं और शायद वो हमें थोड़ा पहले ही मिल जाए. वो जिन जगहों पर थे, वहां आप जाना भी नहीं चाहेंगे. ट्रंप के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, CIA प्रमुख जॉन रैटक्लिफ और शीर्ष सैन्य अधिकारी डैन केन भी इस दौरे पर मौजूद हैं.

शांति समझौते का पहला चरण

गाजा शांति समझौते के पहले चरण में हमास 7 अक्टूबर के हमले में अगवा किए गए सभी इजराइली बंधकों को रिहा करेगा. इसके बदले में इजराइल लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा. गाजा पट्टी में मानवीय सहायता की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, समझौते के आगे के चरण कैसे लागू होंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

20 देश होंगे शामिल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी सोमवार को लाल सागर के रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में शांति सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस सम्मेलन में 20 से अधिक विश्व नेता शामिल होंगे, जहां गाजा शांति समझौते के ढांचे को अंतिम रूप दिया जाएगा और युद्ध के बाद गाजा के पुनर्निर्माण पर चर्चा होगी.

नेतन्याहू का बयान इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को विजय की घोषणा करते हुए कहा, हमने मिलकर ऐसी जीत हासिल की है जिसने दुनिया को हैरान कर दिया लेकिन, मैं साफ कहता हूं, लड़ाई पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.

उन्होंने भावुक होकर कहा, यह भावनाओं की शाम है, आंसुओं की शाम है, खुशी की शाम है क्योंकि कल हमारे बच्चे हमारे घर लौट आएंगे. उन्होंने इस मौके पर बाइबल का एक श्लोक भी पढ़ा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gANxckX