‘मैंने ऐसा नहीं कहा…’, MNS और MVA को लेकर दिए बयान पर संजय राउत का यू-टर्न
महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में, मनसे और शिवसेना ठाकरे गुट के बीच गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा था कि राज ठाकरे चाहते हैं कि हम महा विकास अघाड़ी में एक घटक दल कांग्रेस को अपने साथ ले लें. इसे लेकर राजनीति में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब संजय राउत ने इस पर यू-टर्न लेते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को सीधा संदेश भेजकर सफाई दी है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि संजय राउत ने इस संदेश में खुलासा किया है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा.
टीवी9 मराठी की सूत्रों से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, राउत ने संदेश में स्पष्ट किया है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. उन्होंने राज ठाकरे को बताया है कि उनके बयान का यह मतलब नहीं है. इसे संजय राउत के बयान से पैदा हुई गलतफहमी को दूर करने की कोशिश बताया जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि यह मनसे और ठाकरे गुट के बीच संभावित राजनीतिक नजदीकी बनाने रखने की कोशिश है.
अब तक कई बार मिल चुके हैं राज और उद्धव
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि ठाकरे बंधु, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे, आगामी चुनावों में एक साथ आकर राजनीतिक गठबंधन बना सकते हैं. हालांकि, इस बात पर बहस और तर्क-वितर्क चल रहे हैं कि क्या महा विकास अघाड़ी (MVA) इस संभावित गठबंधन का समर्थन करेगा या नहीं. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच अब तक कई व्यक्तिगत मुलाकातें भी हो चुकी हैं.
क्या कहा था महाराष्ट्र कांग्रेस के चीफ ने?
गठबंधन को लेकर उठी चर्चाओं के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने स्पष्ट रूप से अपनी राय व्यक्त की थी कि कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी को किसी नए प्रतिद्वंदी की जरूरत नहीं है. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर मनसे महा विकास अघाड़ी में शामिल होना चाहती है तो इसका फैसला हाईकमान यानी दिल्ली से लिया जाएगा.
संजय राउत को वो बयान जिस पर छिड़ा विवाद
सपकाल के बयान पर ही प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा था कि राज ठाकरे खुद चाहते हैं कि हमें महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस को भी साथ लेना होगा. इस राज्य में सबका अपना स्थान है. शिवसेना, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, शरद पवार की एनसीपी, वामपंथी दलों की तरह कांग्रेस भी महाराष्ट्र में एक महत्वपूर्ण पार्टी है. कांग्रेस को भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए. यह सबकी भूमिका है और राज ठाकरे की भी यही भूमिका है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OdvyPTZ
Leave a Reply