मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा… बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो भाइयों की मौत, एक घायल

मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा… बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो भाइयों की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला. इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत नाजुक होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. मृतकों में दोनों चचेरे भाई थे. घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये सड़क हादसा मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 135 के चिरुईराम पानी टंकी के पास देर रात हुआ. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. बताया जा रहा है कि निनवार दक्षिण गांव के रहने वाले मनोज पटेल, सूरज पटेल और सुरेश पटेल एक बाइक से देर रात लालगंज बाजार से गांव के लिए निकले थे. इस दौरान गांव के पास रास्ते के करीब पहुंचने पर चिरुईराम पानी टंकी के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए फरार हो गया.

दो युवकों की मौके पर ही मौत

तीनों युवक सड़क के डिवाइडर के पास घायल अवस्था में पड़े हुए थे. हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर तीनों घायलों की मदद के लिए पहुंचे, लेकिन मनोज पटेल और सूरज पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने तीनों को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मनोज और सूरज को मृत घोषित कर दिया.

एक युवक को प्रयागराज किया रेफर

सुरेश गंभीर रूप से घायल था, जिसे बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया. मृतकों में दोनों चचेरे भाई हैं. दोनों चचेरे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं. लालगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवक घायल हो गए थे. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो युवकों की मौत हो गई है. एक की हालत गंभीर है. उसे प्रयागराज रेफर किया गया है.अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

(रिपोर्ट-जयप्रकाश/मिर्जापुर)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JGq5HzU