महाराष्ट्र के भिवंडी में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के भिवंडी में देर रात एक भीषण अग्निकांड सामने आया है. भिवंडी तालुका के लोनाड ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित पैरामाउंट वेयरहाउस संकुल में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. ये घटना रात करीब 1:30 बजे रिपोर्ट की गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर रवाना हो गईं. आग ने कबाड़ गोदाम के साथ-साथ एक केमिकल गोदाम और शैडो फैक्स एवं बर्ड विव नामक कुरियर कंपनियों के वेयरहाउस को भी अपनी चपेट में ले लिया. गोदामों में भारी मात्रा में मौजूद रासायनिक पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली और उसकी लपटें आसमान तक पहुंच गईं, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jt3kgaP