भारतीयों को बाहर निकालकर क्या युगांडा की कहानी दोहराएगा अमेरिका?
युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन को दुनिया के चुनिंदा सबसे रहस्यमयी और बर्बर तानाशाहों में गिना जाता है. एशियाई आबादी, खासकर भारतीयों से नफरत करने वाले इस तानाशाह को लगता था कि उनकी वजह से देश की असल आबादी पीछे चली गई. शासक बनते ही ईदी ने एक सपने का हवाला देते हुए एशियाई लोगों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया.
Source: आज तक
Leave a Reply