भारतीय सेना में आ रही है ड्रोन क्रांति, हर इन्फेंट्री बटालियन में होगा ड्रोन का एक प्लाटून
सेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना की यह नई सोच ‘ईगल इन द आर्म’ की अवधारणा पर आधारित है. इसका मतलब है कि हर सैनिक को अपने पारंपरिक हथियार की तरह ही ड्रोन चलाने में पारंगत होना चाहिए. इन ड्रोनों का उपयोग युद्ध, निगरानी, रसद आपूर्ति और घायलों तक चिकित्सा सहायता पहुंचाने में भी किया जाएगा.
Source: NDTV India – Latest
Leave a Reply