भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप ऑफर कर रही है ये विदेशी यूनिवर्सिटी, 50 फीसदी ट्यूशन फीस हाेगी माफ
ब्रिटेन के टॉप विश्वविद्यालयों में से एक, नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी (NTU) ने भारतीय छात्रों के लिए एक खास स्कॉलरशिप की योजना की घोषणा की है. यह योजना जनवरी 2026 से शुरू होने वाले मास्टर्स कार्यक्रमों के लिए होगी. इस पहल का मकसद अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए क्वालिटी एजुकेशन को ज्यादा आसान बनाना है. इस स्कॉलरशिप के तहत शिक्षण फीस में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.
आवेदन की अंतिम तारीख
भारतीय छात्र बिजनेस, तकनीक, आर्ट, डिजाइन, आर्किटेक्चर और सोशल साइंस जैसे सबजेक्टस में मास्टर्स कोर्स चुन सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2025 (16:00 GMT) है. इच्छुक छात्र एनटीयू अप्रूव्ड शिक्षा सलाहकारों की मदद से आवेदन कर सकते हैं.
स्कॉलरशिप के प्रकार और लाभ
- एनटीयू की नई स्कॉलरशिप में कई पुरस्कार शामिल हैं.
- इंडिया प्रेस्टीजियस यूनिवर्सिटी अवार्ड: 4,000 पाउंड तक
- एनटीयू इंटरनेशनल मेरिट स्कॉलरशिप: 3,000 पाउंड तक
- एनटीयू इंटरनेशनल स्कॉलरशिप: 2,000 पाउंड तक
पिछले साल विश्वविद्यालय ने 80 से ज्यादा देशों के छात्रों को 1,300 से ज्यादा स्कॉलरशिप्स दी थीं. यह विश्वविद्यालय छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ करियर के अवसर भी देता है. 2,000 से ज्यादा कंपनियों के साथ मिलकर छात्रों को इंटर्नशिप और प्रोफेशनल प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराता है. प्रत्येक कोर्स में 240 घंटे का कार्य अनुभव भी शामिल होता है.
करियर पर खास ध्यान
एनटीयू का एम्प्लॉयबिलिटी प्रॉमिस उन छात्रों के लिए खास पहल है जिन्हें डिग्री पूरी करने के 12 महीनों के भीतर न तो नौकरी मिलती है और न ही आगे की पढ़ाई का मौका. ऐसे में विश्वविद्यालय उन्हें एक पेड प्लेसमेंट (भुगतान वाला कार्य अवसर) उपलब्ध कराता है. विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रबंधक अन्ना औधाली ने बताया कि भारतीय छात्रों को यह स्कॉलरशिप देकर एनटीयू उन्हें ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धी बनने में सहयोग करेगा. पिछले वर्ष विश्वविद्यालय ने 80 से अधिक देशों के छात्रों को 1,300 से ज्यादा छात्रवृत्तियां प्रदान की थीं.
यह खबर भी पढ़ें-RAS Mains 2024 Result जारी, 26 फीसदी नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी बने टॉपर, अब राजस्थान में SDM बनेंगे
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mqAxYMU
Leave a Reply