भारतीय क्रिकेट में एक और भूचाल, अपने क्रिकेटर दोस्त की पत्नी के प्यार में पड़ा दिग्गज खिलाड़ी?
मुरली विजय और दिनेश कार्तिक की कहानी तो भूले नहीं होंगे. भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर से वैसा ही भूचाल मचने जा रहा है. खबर है कि एक और दिग्गज खिलाड़ी अपने क्रिकेटर दोस्त की पत्नी के प्यार में पड़ चुका है. इतना ही नहीं, मिली जानकारी के मुताबिक दोनों जल्दी ही अपने रिश्ते को नया नाम भी दे सकते हैं. भारतीय क्रिकेट में ये मुरली विजय- दिनेश कार्तिक कांड पार्ट-2 पिछले महीने की 28 सितंबर के बाद से ही सुर्खियों में बताया जा रहा है.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी का साथी क्रिकेटर की पत्नी से अफेयर?
अब सवाल है कि वो पूर्व क्रिकेटर है कौन, जो अपने दोस्त क्रिकेटर की पत्नी के साथ अफेयर में है? फिलहाल, इस बारे में पुख्ता तौर पर नाम सामने नहीं आया है. और, जो नाम सामने आ रहे हैं उन्हें लेकर बस कयास हैं. इस खबर को लेकर जानकारी दैनिक जागरण के खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी के सोशल मीडिया हैंडल से मिली है.
28 सितंबर के बाद से भारतीय क्रिकेट में एक और मुरली-कार्तिक कांड चर्चा में है। एक पूर्व क्रिकेटर जो अपने दोस्त क्रिकेटर की हमसफर के साथ नए सफर पर निकलने को तैयार हैं। सबको पता है… कुछ को नहीं पता है…#IndianCricket
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) October 7, 2025
इन कयासों में तो दम नहीं है
एक्स हैंडल पर अभिषेक त्रिपाठी की दी इस जानकारी के बाद क्रिकेट फैंस ने अपने- अपने कयास लगाने शुरू कर दिए. लेकिन, श्रेयस अय्यर-धनश्री, रॉबिन उथप्पा-मयंती लैंगर को लेकर लगाए कयासों को अभिषेक त्रिपाठी ने सिरे से खारिज कर दिया. ऐसे में ये पूरा खुलासा और भी दिलचस्प हो गया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/neVfhmw
Leave a Reply