भारत को मिला बड़ा तोहफा! क्लीन एनर्जी के लिए GEAPP ने जुटाए 1 बिलियन डॉलर

भारत को मिला बड़ा तोहफा! क्लीन एनर्जी के लिए GEAPP ने जुटाए 1 बिलियन डॉलर

ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपल एंड प्लैनेट (GEAPP) ने भारत की स्वच्छ ऊर्जा मिशन के लिए 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8,300 करोड़ रुपए का निवेश जुटाया है. यह जानकारी संगठन की 2025 इम्पैक्ट रिपोर्ट में सामने आई है. इस फंडिंग का मकसद भारत जैसे उभरते देशों में ऊर्जा संक्रमण को तेज करना, रोजगार के नए अवसर बनाना और कार्बन उत्सर्जन को घटाना है.

COP26 से अब तक की उपलब्धियां

GEAPP की शुरुआत 2021 में COP26 सम्मेलन के दौरान हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन ने अब तक दुनिया भर में 503 मिलियन डॉलर की शुरुआती फंडिंग दी है, जिसकी मदद से 30 से अधिक देशों में 137 प्रोजेक्ट्स पर 7.8 बिलियन डॉलर का निवेश खुला. इन प्रोजेक्ट्स से करीब 9.1 करोड़ लोगों तक बिजली पहुंचाने, 31 लाख नौकरियां पैदा करने और 296 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन कम करने की उम्मीद है.

भारत में 26 प्रोजेक्ट्स पर काम

भारत में GEAPP ने अब तक 26 प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट किया है. इनमें बैटरी स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूटेड रिन्यूएबल एनर्जी (DRE), डिजिटल यूटिलिटीज और क्लीन-टेक स्टार्टअप्स शामिल हैं. इन प्रोजेक्ट्स से 4.9 करोड़ लोगों को सीधा फायदा, 22 लाख से ज्यादा रोजगार और 166 मिलियन टन उत्सर्जन घटाने का लक्ष्य रखा गया है.

दिल्ली में किलोकरी सबस्टेशन पर साउथ एशिया का पहला बड़े स्तर का बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम 20 महीनों में पूरा किया गया, जो अब 1 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को भरोसेमंद बिजली दे रहा है.

कृषि और महिलाओं को भी मिलेगा फायदा

संगठन ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना को भी गति दी है. राजस्थान में 2023 से 2025 के बीच 183 मेगावॉट सोलर क्षमता और 12,700 सोलर पंप जोड़े गए, जिससे राज्य की कुल क्षमता 1 गीगावॉट हो गई. महिलाओं की आर्थिक मजबूती पर भी GEAPP का जोर है. उत्तर प्रदेश में 10,000 महिला-नेतृत्व वाले कारोबारों को सौर ऊर्जा से जोड़ा गया है, जिससे उनकी आमदनी और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

राज्यों के साथ साझेदारी और भविष्य की योजना

महाराष्ट्र सरकार के साथ 2024 में GEAPP ने ऊर्जा संक्रमण का रोडमैप तैयार किया. इसमें 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स शामिल किए गए और 16 गीगावॉट नई क्षमता का टेंडर भी हुआ. साथ ही नीति आयोग के साथ मिलकर स्थानीय प्रोजेक्ट्स को भारत की दीर्घकालिक स्वच्छ ऊर्जा रणनीति से जोड़ा जा रहा है.

GEAPP की भविष्य की योजना भारत में 300 मिलियन लोगों तक भरोसेमंद बिजली पहुंचाने, 20 गीगावॉट नई रिन्यूएबल कैपेसिटी और 5 गीगावॉट बैटरी स्टोरेज की पाइपलाइन तैयार करने की है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jhA41Gp