भारत का क्या है 6G प्लान, इकोनॉमी में डालेगा 1.2 ट्रिलियन डॉलर की जान
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत में 6G तकनीक को अपनाने और विकसित करने से 2035 तक देश की जीडीपी में 1.2 ट्रिलियन डॉलर तक की वृद्धि हो सकती है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के तहत आयोजित इंटरनेशनल 6G सिम्पोजियम में सिंधिया ने कहा, “2035 तक, 6G की मदद से होने वाले इन वैल्यू एडिशंस से भारत की जीडीपी में 1.2 ट्रिलियन डॉलर का आश्चर्यजनक इजाफा होने का अनुमान है. मंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत की टेलीकॉम यात्रा में महत्वपूर्ण बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि हम 4G के मामले में दुनिया से पीछे थे, 5G के मामले में हम दुनिया के साथ चल रहे थे, लेकिन भारत 6G के साथ दुनिया का नेतृत्व करेगा.
हर सेक्टर में प्रभाव डालेगा 6G
उन्होंने आगे कहा कि सरकार का ध्यान अब वैश्विक तकनीकों को अपनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें घरेलू स्तर पर विकसित करने पर है. सिंधिया ने कहा कि भारत अब केवल तकनीक का उपभोक्ता नहीं है. हम इसका निर्माता बनने का प्रयास कर रहे हैं. सिंधिया ने यह भी कहा कि 6G का प्रभाव तेज संचार से कहीं आगे तक जाएगा. उन्होंने कहा कि 6G हमारे जीवन के हर पहलू को बदल देगा. कृषि, स्मार्ट सिटी, हेल्थ सर्विस, आपदा प्रबंधन आदि क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा. यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत अपने 6G मिशन को गति दे रहा है, जिसमें उद्योग और शिक्षा जगत स्वदेशी मानकों और अनुप्रयोगों को विकसित करने के लिए भारत 6G गठबंधन के तहत सहयोग कर रहे हैं.
10 फीसदी पेंटेंट का टारगेट
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत की महत्वाकांक्षाएं 5जी तक ही नहीं है बल्कि अब ध्यान 6जी एवं उपग्रह संचार पर है. लक्ष्य 6जी पेटेंट का 10 प्रतिशत हासिल करना है.सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में अपने संबोधन में कहा कि भारत आज वैश्विक मंच पर एक डिजिटल अगुवा के रूप में उभर रहा है. मंत्री ने भारत के एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब लोग कहेंगे कि दुनिया, भारत पर निर्भर है. मंत्री ने कहा कि मैं आज आप सभी से अपील करता हूं कि यहां तैयार करें, यहां समाधान करें…भारत नवोन्मेष करता है और दुनिया बदलती है. उन्होंने कहा कि उपग्रह संचार में आज विस्तार हो रहा है, जमीन से समुद्र एवं अंतरिक्ष तक संपर्क सुविधा को आगे बढ़ा रहा है.
15 अरब डॉलर का होगा मार्केट
सिंधिया ने कहा कि टेलीकॉम और ट्रांसमिशन सेक्टर में आज सैटेलाइट कंयूनिकेशन मार्केट करीब चार अरब डॉलर का है, जो 2033 तक तीन गुना बढ़कर लगभग 15 अरब डॉलर हो जाएगा. इस पूरी क्रांति के केंद्र में हमारे लोग हैं… आने वाले दिनों में भारत, दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल रूप से कुशल ताकत बनने जा रहा है. सिंधिया ने कहा कि भारत की महत्वाकांक्षा 5जी से भी आगे तक फैली हुई है. भारत 6जी गठबंधन का लक्ष्य 10 प्रतिशत पेटेंट हासिल करना है. 6जी के लिए मानक तय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत आज एक उत्पाद बनाने वाला देश है, न कि केवल सेवा उपलब्ध कराने वाला राष्ट्र. सिंधिया ने कहा कि पीएलआई योजना (उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन योजना) के साथ प्रधानमंत्री के संकल्प के परिणामस्वरूप आज लगभग 91,000 करोड़ रुपये का नया उत्पादन हुआ. 18,000 करोड़ रुपए का निर्यात हुआ और 30,000 नए रोजगार सृजित हुए हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TX30l52
Leave a Reply