भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बिगड़े बोल, कांग्रेस को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बिगड़े बोल, कांग्रेस को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता की. हालांकि पत्रकार वार्ता का विषय अमेरिका के द्वारा लगाए गए टैरिफ और भारत की आत्मनिर्भरता को लेकर थी, लेकिन पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उनके बोल बिगड़ गए और उन्होंने कांग्रेस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इससे सियासी तकरार मची हुई है.

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी की. जिस पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में फैसला एक ही परिवार लेता है और उसे सब मानते हैं. अजय चंद्राकर ने कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को लेकर फिर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

उमंग सिंघार के बयान से बिफरे बीजेपी विधायक

दरअसल शुक्रवार को कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा था कि मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी ‘पर्ची वाले मुख्यमंत्री’ हैं. वहीं इस टिप्पणी के बाद भाजपा की ओर से पलटवार भी सामने आया है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, कांग्रेस के नेता जनता के नहीं, दिल्ली के दरबारी हैं.


चंद्राकर ने आगे कहा कि, कांग्रेस के नेता दिल्ली जाते हैं और वहां एक परिवार के आगे पूरी तरह से नतमस्तक हो जाते हैं दिल्ली से जब प्रदेश लौटते हैं, तो आपस में ही लड़ाई करते रहते हैं.

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी की अब कोई विश्वसनीयता नहीं रह गई है. वे लोग वास्तव में दरबारी बन गए हैं.

पीएम मोदी की सराहना की

चंद्राकर ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वदेशी को अपनाना केवल आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान का विषय है.

उन्होंने कहा किपीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम वोकल फॉर लोकल से वोकल फॉर ग्लोबल की यात्रा तय कर रहे हैं और स्वदेशी को अपनाते हुए और विभिन्न योजनाओं के जरिए किसानों, युवाओं व महिलाओं को सशक्त बनाकर, हम एक आत्मनिर्भर, विकसित और स्वदेशी भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3BpMqtT