बैर की राजनीति नहीं करती BJP… राहुल गांधी को मिली धमकी पर बोले राजीव चंद्रशेखर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ लाइव टीवी डिबेट में बीजेपी के प्रवक्ता प्रिंटु महादेवन ने आपत्तिजनक जनक टिप्पणी की थी. जिसको लेकर कांग्रेस में भारी नाराजगी है. केरल में एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान प्रवक्ता ने कहा था कि राहुल गांधी को गोली मार दी जाएगी. प्रवक्ता के इस बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इस बयान ने बीजेपी की नफरत की राजनीति उजागर हुई है. वहीं अब इस मामले पर केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर का बयान सामने आया है.
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने स्पष्ट किया कि बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता प्रिंटु महादेवन द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दी गई जान से मारने की धमकी का समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा की बीजेपी कीृ राजनीति विकास की है, व्यक्तिगत बैर की नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करती. उन्होंने कहा कि प्रवक्ता ने गुस्सा और आवेश में जो कुछ भी कहा वो सही नहीं है.
‘हमारी लड़ाई विचारधारा और विकास की है’
चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा और विकास की है. उन्होंने कहा कि हम काम करने की राजनीति करते हैं. हमारा किसी के खिलाफ व्यक्तिगत बैर की राजनीति करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी इस तरह के किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है.
क्या है मामला
दरअसल बीजेपी नेता प्रिंटू महादेवन ने बीते 26 सितंबर को एक चैनल पर बांग्लादेश और नेपाल में हुए प्रदर्शनों पर हुई एक डिबेट में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी देते हुए कहा था कि उनके सीने में गोली मार दी जाएगी. पैनल चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि भारत में इस तरह के प्रदर्शन संभव नहीं हैं, क्योंकि यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी की भी ऐसी ही आकांक्षाएं हैं तो उनके सीने में गोली मार दी जाएगी.
प्रिंटू महादेवन के बयान पर कांग्रेस में आक्रोश
प्रिंटू महादेवन के इस बयान के बाद कांग्रेस में आक्रोश फेल गया. बीते सोमवार को कांग्रेस ने पूरे केरल में महादेवन और बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं रविवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस बारे में पत्र लिखकर प्रिंटू महादेवन के खिलाफ कार्रवाई की अपील की थी. इसके साथ ही कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने इस बयान की निंदा की है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि बीजेपी नफरत की राजनीति से सत्ता में रहना चाहती है.
जमानत पर रिहा हुए प्रिंटू महादेवन
इधर 29 सितंबर को प्रिंटू महादेवन पुलिस के सामने पेश हुए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रिंटू को कोर्ट में पेश किया गया हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. वहीं कांग्रेस ने महादेवन को तुरंत गिरफ्तार न करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की और दावा किया कि केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं बीजेपी के बीच नापाक गठबंधन है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cT9mKQ1
Leave a Reply