‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में जिसने लक्ष्य की मैनेजर के साथ किया लिपलॉक सीन, जानें कौन है वो एक्ट्रेस
नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रिलीज हुई. आर्यन खान की डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज की लोगों ने खूब तारीफ की है. सीरीज में लीड रोल में बॉबी देओल, लक्ष्य और सहर बाम्बा हैं.
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में कई ऐसे कलाकार शामिल हैं, जिनका रोल काफी छोटा है, लेकिन लोगों पर उनका इफेक्ट काफी ज्यादा पड़ा. उन्हीं किरदारों में से एक लड़की का किरदार बिना नाम का भी था.
दरअसल, सीरीज के एक सीन में आन्या सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस सीन में दोनों एक्ट्रेस ने स्क्रीन पर लिपलॉक सीन दिया था, जिसके बाद इसको लेकर चर्चा ज्यादा बढ़ गई थी. लेकिन, आन्या के साथ वाली एक्ट्रेस के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब है.
आन्या के साथ ऑनस्क्रीन किसिंग सीन देने वाली एक्ट्रेस का नाम सुमैया शेख है, जिन्हें लोग ऑनलाइन एलिसिया के नाम से जानते हैं. सोशल मीडिया पर सुमैया काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 63 हजार फॉलोअर्स हैं.
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में सुमैया का रोल काफी छोटा था, लेकिन वो सीन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद से सभी एक्ट्रेस की तलाश में लग गए. सुमैया के इंस्टा पर फैशन और ट्रैवल से जुड़े कई पोस्ट हैं.
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में दिविक शर्मा भी शामिल हैं, जिनके साथ सुमैया की कुछ पोस्ट उनके सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है. दोनों एक्टर्स ब्रांड के प्रमोशनल ऐड के लिए साथ काम कर चुके हैं.
सुमैया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से रिलेटेड कुछ भी पोस्ट नहीं किया है. हालांकि, लोगों को उनका पता वेब सीरीज की कास्ट की लिस्ट से हुई है, जिसमें उनका नाम शामिल था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dvpgNfm
Leave a Reply