बुमराह को आराम, अर्शदीप को मौका? बांग्लादेश की प्लेइंग 11 में होंगे ये चेंज!

भारत के खिलाफ अहम सुपर-4 मुकाबले से पहले बांग्लादेश को लिटन दास की चोट ने चिंता में डाल दिया है. कप्तान का फिट रहना बेहद ज़रूरी है क्योंकि वह टीम के प्रमुख रन-गेटर में से एक हैं. अगर वह बाहर होते हैं तो परवेज़ इमोन को टीम में शामिल किया जा सकता है, मगर कप्तानी का सवाल अब भी अनसुलझा है.

Read More

Source: आज तक