“बीजेपी देश से बड़ी नहीं… समुद्र के दो किनारे कभी नहीं मिल सकते”, ओवैसी ने बोला बड़ा हमला
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी से उनकी लड़ाई सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि विचारधारा की है. ओवैसी ने कहा, “बीजेपी देश से बड़ी नहीं है। हम उनके साथ कभी नहीं खड़े हो सकते. समुद्र के दो किनारे कभी नहीं मिल सकते.”
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीन बार प्रधानमंत्री बने हैं. इसका यह मतलब नहीं कि देश के मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया है. उन्होंने कहा, “50 प्रतिशत गैर-मुस्लिम वोट से मोदी सत्ता में आए हैं. मुसलमानों को हर बार जिम्मेदार ठहराना गलत है.” ओवैसी ने कहा कि बीजेपी देश के मुसलमानों के बारे में क्या सोचती है और क्या उनके बारे में विचार रखती है यह पूरे देश को पता है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की है, सत्ता में कौन है इससे फर्क नहीं पड़ता. मजलूमों की आवाज बनना AIMIM का मकसद है.
हम नहीं बीजेपी की B टीम, उसूलों पर करते हैं सियासत
ओवैसी ने विपक्षी गठबंधनों से दूरी बनाए रखने को लेकर कहा कि हर चीज में ओवैसी को लाने से कुछ नहीं होगा. हम अपनी सियासत खुद करते हैं, उसूलों पर करते हैं. बीजेपी की बी टीम बताए जाने पर ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है. जो हमें ‘B टीम’ कहते हैं, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से अच्छे रिश्ते
ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से उनके अच्छे रिश्ते हैं. इसके पीछे क्षेत्र का विकास है. रेवंत रेड्डी ने हमारे इलाके में मेट्रो का काम कराया है, हमारे उनसे अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते हैं। लेकिन हम सियासत उसूलों से करते हैं, मौकापरस्ती से नहीं. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री को भी पता है. रेवंत रेड्डी क्षेत्र के विकास का काम कर रहे हैं.
अपने फेथ का इजहार अब खतरा
‘I Love Mohammed’ पोस्टर को लेकर खड़े हुए विवाद पर ओवैसी ने नाराजगी जताते हुए कहा, “अगर मैं अपने फेथ का पोस्टर उठा रहा हूं, तो वह कैसे खतरा बन गया? क्या इस देश में अब अपने मजहब से मोहब्बत जताना भी गुनाह हो गया है?” ओवैसी ने कहा कि इस तरह की हरकत से देश का नुकसान होता है. सरकारों को इस बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक देश तभी तेजी से विकास करता है जब वहां के सियासदान साफ दिल से काम करें.
चीफ जस्टिस मामले में ओवैसी ने सरकार पर बोला हमला
ओवैसी ने चीफ जस्टिस बीआर गवई मामले में मोदी सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर जूता फेंकने वाले का नाम राकेश किशोर की जगह असद होता तो अभी तक बीजेपी सरकार क्या-क्या नहीं कर जाती है. उसके कनेक्शन न जाने कितने जगहों से जोड़ देती है. उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस ने आरोपी को माफ कर दिया था, लेकिन सरकार को तो कार्रवाई करनी थी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1ICoaSB
Leave a Reply