बिहार विधानसभा चुनाव: ECI की टीम 4 और 5 अक्टूबर को करेगी राज्य का दौरा, तारीखों का हो सकता है ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव: ECI की टीम 4 और 5 अक्टूबर को करेगी राज्य का दौरा, तारीखों का हो सकता है ऐलान

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई. भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 4 और 5 अक्टूबर को बिहार का दौरा करेगी. चुनाव आयोग के अधिकारियों के इस दौरे से माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि 6 या 7 अक्टूबर 2025 को राज्य में आचार संहिता भी लागू हो सकती है, लेकिन अभी तक इसे लेकर पुष्टि नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में आयोग की टीम बिहार का दौरा करेगी. इस दौरान चुनाव आयुक्त बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. चुनाव आयुक्त बैठक के दौरान बिहार के हर जिले के मतदाता सूची की बारीकी से जांच करेंगे. साथ ही बिहार में चुनाव को लेकर क्या तैयारियां की गई इसकी समीक्षा भी करेंगे.

बिहार दौरे से पहले दिल्ली में होगी बैठक

बिहार दौरे से पहले 3 अक्टूबर, 2025 को दिल्ली के IIIDEM (इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट), द्वारका में चुनाव आयोग की एक बैठक आयोजित की जाएगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में बिहार चुनाव के लिए नियुक्त किए गए सभी ऑब्जर्वर शामिल होंगे. इन सभी अधिकारियों को आयोग के दिशानिर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को होगी प्रकाशित

बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अंतिम चरण में है और अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी. चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तथा राज्य के चुनाव अधिकारियों से मुलाकात करता है.

22 नवंबर 2025 को कार्यकाल होगा समाप्त

बिहार में वर्तमान बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा. सवैंधानिक रूप से इससे पहले ही चुनाव संपन्न कराना जरूरी होता है. इसी वजह से अब चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है. वहीं चुनाव आयोग के दौरे का पता चलने के बाद से एनडीए और महागठबंधन के सभी दलों ने भी अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है. फिलहाल सभी की निगाहें चुनाव आयोग पर टिकी है. सभी दलों को तारीखों के ऐलान का इंतजार है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pNPQsCh