बिहार विधानसभा चुनाव: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बनी रणनीति, PM मोदी ने जाना प्लान
बिहार विधानसभा को देखते हुए रविवार को एनडीए ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया. इस बार बीजेपी और जदयू को बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद रविवार देर शाम बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जेपी नड्डा, सुधा यादव, विनोद तावड़े, येदियुरप्पा, दिनेश जायसवाल के लक्ष्मण, नित्यानंद राय,सीआर पाटील,धर्मेंद्र प्रधान, इकबाल सिंह लालपुरा पहुंचे. जिसके बाद बैठक शुरू की गई. इस दौरान बिहार चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है. इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देवेंद्र फडणवीस और धर्मेंद्र प्रधान पार्टी मुख्यालय पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में चुनावी रणनीति, एनडीए के प्रचार अभियान और पीएम की बिहार में रैलियों को लेकर चर्चा हुई.
उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को होगी जारी
बताया जा रहा है कि अब कोई और चुनाव समिति की बैठक नहीं होगी. अब उम्मीदवारों की पहली सूची कल यानी सोमवार को जारी होगी. सूत्रों केे मुताबिक, एनडीए में सब एकजुट है. सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी भी खुश है. केंद्र सरकार में उन्हें बड़ा मंत्रालय दिया गया है. उनके बेटे को भी बिहार में बड़ा मंत्रालय दिया गया. उनके बेटे का भविष्य उज्जवल है. वहीं
उपेंद्र कुशवाहा को हारने के बाद भी पीएम ने राज्यसभा भेजा, आगे भी उनका ध्यान रखा जाएगा. जबकि महागठबंधन में अभी भी टकराव जारी है. महागठबंधन का ये झगड़ा अंदरूनी नही बल्कि सार्वजनिक तौर पर भी दिख रहा है.
बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
रविवार को बीजेपी के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर पोस्ट कर सीट शेयरिंग की ऐलान किया है. इस बार सीट शेयरिंग में 101 सीटें बीजेपी को और 101 सीटें नीतीश कुमार की जेडीयू को भी मिले हैं. दोनों दल इस बार बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास को 29 सीटें मिली हैं. इसके अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 6 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को 6 सीटें दी गई हैं.
चिराग पासवान ने दिखाया दम
एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद चिराग पासवान खुद दिखाई दिए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है. उनकी इस पोस्ट से यह जाहिर हो गया कि उन्होंने अपना दम दिखाया है. बीजेपी हाईकमान को भी चिराग की जिद के आगे झुकना पड़ा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fJyESwe
Leave a Reply