बिहार में चुनाव आयोग कोई गड़बड़ी नहीं कर पाएगा… तारीखों के ऐलान पर बोले कांग्रेस नेता तारिक अनवर

बिहार में चुनाव आयोग कोई गड़बड़ी नहीं कर पाएगा… तारीखों के ऐलान पर बोले कांग्रेस नेता तारिक अनवर

बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर का बयान सामने आया है. तारिक अनवर ने कहा है कि चुनाव का बेसब्री से इंतजार था. SIR पर सुप्रीम कोर्ट की नजर है. ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग कोई गड़बड़ी नहीं कर पाएगा. जहां तक बिहार में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे की बात है तो उसे आराम से एडजस्ट कर लिया जाएगा.

तारिक अनवर ने आगे कहा कि महागठबंधन का नेतृत्व राजद कर रहा है. उसके ज्यादा विधायक आएंगे तो उनको सीएम तय करना है. ये कोई मुद्दा नहीं है. एनडीए सरकार की ताजा घोषणाएं या महिलाओं को 10 हजार का वादा सिर्फ चुनाव के पहले जीतने का असफल दांव है. शायद पता नहीं है कि जनता समझदार है.

‘असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी की बी टीम…’

बिहार चुनाव में AIMIM की भूमिका के सवाल पर तारिक अनवर ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं. वहीं, बुर्के वाले मुद्दे पर तारिक अनवर ने कहा कि अगर आंगनबाड़ी की या महिलाएं जांच करें तो किसी को क्या एतराज है.

उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव का माहौल है. बिहार की जनता को पिछले 20 सालों से सत्ता में बैठे लोगों से सिर्फ नाउम्मीदी ही मिली है. जहां तक SIR की बात है तो ये फैसला जल्दबाजी में लिया गया था. इसलिए लोगों ने आपत्ति जताई. हमारा गठबंधन बहुमत हासिल करेगा और लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर फैसला लेगा.

बिहार में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है. राज्य में पहले चरण के लिए 6 और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे. चुनाव आयोग बिहार चुनाव में होने वाले नए प्रयोग के बारे में भी बताया और कहा कि इस बार हर बूथ पर वेब कास्टिंग होगी.

एक बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं

ईसी ने कहा है कि बिहार के चुनाव में इस बात वोटरों और बूथ का खासा ध्यान रखा गया है. एक बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं रहेंगे. इसके अलावा पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों को मोबाइल रखने की भी सुविधा मिलेगी. वोटरों की सहूलियत के लिए ईवीएम में उम्मीदवारों की रंगीन फोटो लगाई जाएंगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JtwDQEc