बिहार चुनाव, पटना मेट्रो, अस्पताल में आग और आपदाओं पर बड़ी खबरें

चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज शाम 4 बजे करेगा. संभावना है कि राज्य में दो चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग की टीम हाल ही में बिहार से लौटी है. दूसरी ओर, बिहार की राजधानी पटना में आज से पहली मेट्रो सेवा शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे और पहले चरण में तीन स्टेशनों पर इसका संचालन किया जाएगा. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. सवाई मानसिंह अस्पताल में लगी भीषण आग में आठ मरीजों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 17 की हालत गंभीर बनी हुई है. शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9nD1HxK