बिहार चुनाव: RJD के दो MLA ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, बीजेपी-जेडीयू में शामिल होने की अटकलें
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अब तोड़ो-जोड़ो की राजनीति भी शुरू हो गई है. अगले महीने वाले वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल अब विरोधियों के कुनबे को कमजोर करने और अपनी ताकत को मजबूत करने में जुट गए हैं. पिछले दो-तीन दिनों में आरजेडी और जेडीयू के कई नेता पाला बदले हैं. शुक्रवार को भी बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक संगीता कुमारी और चेतन आनंद ने विधानमंडल से इस्तीफा दे दिया है.
इन दोनों नेताओं को लेकर अब राजनीतिक गलियारे में चर्चा चल रही है कि ये बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, दोनों ही नेताओं की ओर से अभी तक आगे के प्लान के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये दोनों ही अगले एक दो दिन में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
चेतन आनंद के जेडीयू में जाने की भी चर्चा
विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि मोहनिया विधायक संगीता कुमारी और शिवहर विधायक चेतन आनंद के इस्तीफे के बाद दोनों सीट रिक्त हो गई हैं. हालांकि, चर्चा ये भी है कि चेतन आनंद अगर बीजेपी में शामिल नहीं होते हैं तो फिर वो जेडीयू के साथ जा सकते हैं जो कि एनडीए का हिस्सा है. माना जा रहा है कि अगर वो जेडीयू के साथ जाते हैं तो फिर पार्टी उन्हें शिवहर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.
इन दो पूर्व विधायकों को लेकर पहले से ही चल रही थी चर्चा
इस साल की शुरुआत में जब जेडीयू फिर से बीजेपी वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हुआ था तभी इन दोनों का झुकाव नजर आ रहा था. तब से संगीता कुमारी और चेतन आनंद विधानसभा की कार्यवाही के दौरान लगातार सत्तापक्ष की बेंचों पर बैठते नजर आ रहे थे. इसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि आने वाले समय में ये लोग आरजेडी को झटका दे सकते हैं.
मामला जब काफी सियासी रूप लिया और पार्टी की नजर जब दोनों नेताओं पर पड़ी तो आरजेडी की ओर से इन दोनों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की गई, जो फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के समक्ष लंबित हैं. अब इस पर फैसला होगा इसकी भी संभावना न के बराबर क्योंकि अब तो राज्य में चुनाव का ऐलान हो चुका है.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा दावा
दूसरी ओर से बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूती मिलने वाली है क्योंकि अगले कुछ दिनों में आरजेडी और कांग्रेस के आधा दर्जन विधायक पार्टी छोड़ देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मुजफ्फरपुर से दो बार के सांसद रहे अजय निषाद का पार्टी का स्वागत किया है. अजय निषाद ने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ा था जब बीजेपी ने राज भूषण चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि, अब वो केंद्रीय मंत्री हैं.
बिहार में इस बार चुनाव आयोग ने दो चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है. पहले चरण के लिए 6 और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wJmMaW8
Leave a Reply