‘बाप-बेटे का सिर काटने वाले को 1 लाख इनाम’… धांधली की शिकायत पर प्रधान जी हुए नाराज, कर दिया ऐलान
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां गांव के विकास कार्यों में हुई धांधली की शिकायत से ग्राम प्रधान नाराज हो गया. प्रधान ने शिकायत करने वाले पिता-पुत्र का सर काट वाले को ईमान दने की घोषणा की है. प्रधान ने शिकायत करने वाले पिता पुत्र को जान से मारने वाले को एक लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की है. प्रधान की यह पोस्ट सोशल मीडिया में डाली गई थी, जिसके बाद अब यह पोस्ट वायरल हो रही है.
मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मौहर गांव का है जहां रहने वाले विनोद कुमार तिवारी ने गांव में बने बकरी शेड के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत जिला प्रशासन से की थी, जिसके बाद जांच की कार्रवाई शुरू हो गई. इसी से नाराज होकर प्रधान राम मिलन निषाद ने शिकायत करने वाले पिता-पुत्र से बदला लेने के लिए अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट की. जिसमें उसने दोनों का फोटो लगाते हुए लिखा कि दोनों का सर काट कर मेरे पास लायेगा उसे एक लाख रुपये का ईनाम दिया जायेगा.
प्रधान की पोस्ट हुई वायरल
ग्राम प्रधान राम मिलन निषाद की शिकायतकर्ता को खुले आम सोशल मीडिया में हत्या करने वाले को एक लाख रुपये देने की घोषणा के बाद जिले में हड़कंप मच गया. पोस्ट को देखकर शिकायतकर्ता के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. जिसके बाद उसने आनन फानन में अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता की माने तो पैसों के चलते कोई भी उसकी हत्या कर सकता है. ऐसे में अगर कोई अनहोनी उसके परिवार के साथ होती है तो ग्राम प्रधान ही जिम्मेदार होगा.
लेखपाल को बनाया था बंधक
ग्राम प्रधान राम मिलन अपने कारनामों से हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहा है. चंद दिनों पहले गौशाला की जांच करने पहुंचे एक लेखपाल को उसने गौशाला में ही कैद कर बाहर से ताला लगवा दिया था. लेखपाल को बाहर नहीं निकलने दे रहा था. पुलिस से शिकायत के बाद ही उसे सकुशल बाहर निकलने दिया गया था. अब यह नया मामला लेखपाल की कार्यशैली में कई सवालिया निशान लगा रहा है.
पुलिस ने शुरू की जांच
ग्राम प्रधान की शिकायतकर्ता के लिए की गई पोस्ट की जानकारी जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है. सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ता को सुरक्षा के साथ ही पोस्ट की भी जांच की जा रही है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/je8TEqR
Leave a Reply