बरेली हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर, इदरीश और इकबाल अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के बरेली हिंसा के दो आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. दोनों के पैर में गोली लगी है.दोनों आरोपी शाहजहांपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान इदरीश और इकबाल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों बवाल के दौरान सक्रिय रूप से शामिल थे और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी की थी. यही नहीं, दंगाइयों ने पुलिस की सरकारी एंटी रॉयट गन भी छीन ली थी, जिसे अब बरामद कर लिया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है. उन पर चोरी, डकैती और गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी मीरगंज इलाके में अवैध हथियार बेचने की फिराक में थे. इसी दौरान पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों के पैरों में लगी और वे घायल हो गए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
यह मुठभेड़ थाना सीबीगंज क्षेत्र के बंडिया नहर हाइवे पुलिया पर हुई. पुलिस ने मौके से असलहा और वह एंटी रॉयट गन बरामद की है, जिसे बवाल के दौरान छीना गया था.
एसएसपी बरेली ने बताया कि बरेली बवाल में शामिल अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि दंगाइयों और उपद्रव फैलाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी.
इस गिरफ्तारी को बरेली पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. इससे जहां पुलिस मनोबल बढ़ा है, वहीं बवाल के आरोपियों पर नकेल कसने का संदेश भी साफ तौर पर गया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IS1RJbT
Leave a Reply