बदल गई 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की लाइफ, अब होने लगी इतनी कमाई
14 साल के प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने IPL और इंडिया U-19 टीम में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है. बिहार के एक छोटे से शहर से आने वाले वैभव आज एक स्टार क्रिकेटर बन चुके हैं. इतना ही नहीं आज वैभव सूर्यवंशी की लाइफ काफी बदल चुकी है. क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में IPL 2025 से शुरुआत की थी. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया था.
IPL 2025 में सूर्यवंशी ने तीसरे ही मैच में वैभव ने बल्ले से गजब का कमाल दिखाया. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने मात्र 35 गेंदों पर शतक ठोक दिया और IPL इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस पारी के बाद वैभव का नाम हर किसी की जुबान पर है.
वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वैभव सूर्यवंशी की कुल नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. IPL 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा वह बिहार U-19 टीम के लिए रणजी ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं। उनकी शतकीय पारी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की.
ब्रांड्स की नई पसंद
वैभव के शानदार प्रदर्शन ने विज्ञापन जगत का भी ध्यान खींचा है. हाल ही में Dominos India ने सोशल मीडिया पर उनका जिक्र करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में वे कई बड़े ब्रांड्स के चेहरे बन सकते हैं. कम उम्र में ही इतना बड़ा मुकाम हासिल करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो सपनों को हकीकत में बदलने से कोई नहीं रोक सकता.
ये भी पढ़ें- कितना महंगा है दुबई में भारत और पाकिस्तान मैच देखना, इतने में बिका एक टिकट
संघर्ष से चमक तक का सफर
समस्तीपुर, बिहार से निकले वैभव का क्रिकेट सफर आसान नहीं रहा. उनके पिता ने खेत बेचकर उन्हें क्रिकेट का सामान दिलाया और घर के आंगन में नेट बनाकर अभ्यास करवाया. वैभव बताते हैं कि उनकी सफलता के पीछे माता-पिता की अथक मेहनत और त्याग है. यही वजह है कि आज वह उस मुकाम पर हैं, जहां पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DL8TlzZ
Leave a Reply