प्रेमानंद महाराज को लेकर झूठ बोलने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा, अफवाहों के बीच भक्तों को दिए दर्शन
वृंदावन के विश्व विख्यात संत प्रेमानंद महाराज को लेकर बीते दिनों तरह-तरह की अफवाहें फैलाई गई. हद तो तब हो गई जब महाराज के ब्रह्मलीन होने की सूचना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस बात की जानकारी होते ही उनके भक्तों में मायूसी छा गई. हालांकि, इस बात की जानकारी होने के बाद गुरुवार सुबह खुद प्रेमानंद महाराज भक्तों को दर्शन देने के निकले. इस दौरान उन्हें देखकर भक्तों के चेहरे पहली की तरह रौनक लौट आई.
बीते कई दिनों से प्रेमानंद महाराज पदयात्रा के लिए नहीं निकल रहे हैं. शुरुआत में इसका मुख्य कारण महाराज जी स्वास्थ्य का ठीक नहीं होना बताया गया था. हालांकि, इस दौरान कुछ शरारती तत्व के लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महाराज के स्वास्थ्य संबंधी अलग-अलग तरह की अफवाह फैली दी. कुछ ने महाराज की हालत बेहद सिरियस तो कुछ ने अस्पताल में एडमिट महाराज की फर्जी वीडियो वायरल कर दी.
प्रेमानंद महाराज बिल्कुल स्वस्थ
इस बीच हद तो तब पार हो गई कि जब किसी ने ये गलत जानकारी वायरल कर दी कि महाराज जी ब्रह्मलीन हो गए हैं. स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए प्रेमानंद महाराज के ऑफिशियल अकाउंट से एक बुधवार रात मैसेज पोस्ट किया गया है. इसके जरिए जानकारी दी गई कि प्रेमानंद महाराज पूरी तरह स्वस्थ है. पहले की ही तरह उनकी दिनचर्या में हैं. केवल पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद की गई है. इसके अलावा, महाराज के ऑफिशियल अकाउंट से अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई.
प्रेमानंद महाराज ने दिए भक्तों को दर्शन
इसके बाद लोगों ने राहत की सांस तो ली, लेकिन ब्रह्मलीन की खबर को सुनकर लोग फिर भी चिंतित दिखाई दे रहे थे. इसी के चलते गुरुवार को जब प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम से भक्तों को दर्शन देने के लिए बाहर आए तो मायूस भक्तों के चेहरे खिल उठे. महाराज की लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर पुलिस ने भी चेतावनी जारी की है. पुलिस का कहना है कि प्रेमानंद महाराज को लेकर कोई भी व्यक्ति अगर अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MHQnitk
Leave a Reply