पावर प्लांट में 10 दिन पहले ही हुआ था मेंटेनेंस का काम, फिर कैसे गिरी लिफ्ट, कौन है 4 मजदूरों की मौत का जिम्मेदार?

पावर प्लांट में 10 दिन पहले ही हुआ था मेंटेनेंस का काम, फिर कैसे गिरी लिफ्ट, कौन है 4 मजदूरों की मौत का जिम्मेदार?

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में मंगलवार रात एक पावर प्लांट में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं. इस हादसे में लिफ्ट में सवार 4 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, छह अन्य घायल हो गए. घायल मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का है. सवाल है कि आखिर 10 दिन पहले जिस लिफ्ट का मेंटेनेंस का काम हुआ था वो अचानक गिर कैसे गई.

आखिर इन 4 मजदूरों की मौत का जिम्मेदार कौन है, जो अपने काम से लौट रहे थे और लिफ्ट की खराबी की भेंट चढ़ गए? इन सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. हालांकि, पुलिस भी अभी इस मामले के पीछे की वजह जानने में लगी है.

जिस प्लांट में ये दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है वो दभरा क्षेत्र के उच्पिंडा गांव में स्थित है. जानकारी के मुताबिक, काम के बाद मजदूर वापस लौट रहे थे. वो लिफ्ट में चढ़े और उसे नीचे उतरने लगे. लिफ्ट नीचे की तरफ बढ़ी और तभी अचानक लिफ्ट गिर गई. इस हादसे में शुरू में सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान 4 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं बाकी के 6 मजदूर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. सक्ती की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, दस मजदूर अपने नियमित काम के बाद लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे.

इसी दौरान लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई, जिससे सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई. बाकी छह मजदूरों का इलाज जारी है.

अधीक्षक शर्मा ने बताया कि लिफ्ट की क्षमता लगभग 2,000 किलोग्राम थी और इसका मेंटेनेंस हाल ही में 29 सितंबर को किया गया था. उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DhWsFjP